बजट और अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार में जबरदस्त जोश देखने को मिला। निफ्टी के कदम 22000 की तरफ बढ़े। सेंसेक्स भी 800 प्वाइंट ऊपर नजर आया। रिलायंस का शेयर नई ऊंचाई पर पहुंचता हुआ दिखा। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिल्पा राउत ने आईटीसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि प्रशांत सावंत ने कैनफिन होम्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एनएलसी पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने कृष्णा मेडिकल पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-