Multibagger Penny Stocks: रूस-यूक्रेन की जंग, महंगाई का ऊंचा स्तर और केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी के चलते भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2022 काफी उठापटक भरा रहा है। हालांकि इस दौरान भी कुछ पेनी शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों को इस साल दोगुने से अधिक की कमाई कराई है। खास बात यह है कि इन सभी शेयरों की कीमत 2 रुपये से भी कम है। इन शेयरों में क्वाड्रेंट टेलीवेंचर्स (Quadrant Televentures), खूबसूरत लिमिटेड (Khoobsurat Ltd), प्रीसिजन कंटैनेउर्स (Precision Containeurs), सॉलिस मार्केटिंग (Solis Marketing) और जय माता ग्लास (Jai Mata Glass) शामिल है। आइए इनके बारे में एक-एक जानते हैं।
