Brokerage Radar: रिलायंस सहित इन 5 शेयरों पर ब्रोकरेज की आई रिपोर्ट, दांव लगाने से पहले जान लें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने सोमवार 25 नवंबर को कारोबार शुरू होने से पहले 5 नए शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, NTPC, SBI कार्ड, ओबेरॉय रियल्टी और DLF जैसे शेयर है। इसके अलावा HSBC ने ट्रैक्टर इंडस्ट्रीज को लेकर भी अपनी राय जाहिर की है। इन रिपोर्ट के चलते आज के कारोबार के दौरान ये सभी शेयर फोकस में बने हुए हैं
Brokerage Radar: बर्नस्टीन ने NTPC के शेयर को 440 रुपये के टारगेट के साथ आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है
Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने सोमवार 25 नवंबर को कारोबार शुरू होने से पहले 5 नए शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, NTPC, SBI कार्ड, ओबेरॉय रियल्टी और DLF जैसे शेयर है। इसके अलावा HSBC ने ट्रैक्टर इंडस्ट्रीज को लेकर भी अपनी राय जाहिर की है। इन रिपोर्ट के चलते आज के कारोबार के दौरान ये सभी शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि इन शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।
1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर 'Buy (खरीदें)' कर दिया है और इसके लिए 1,530 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि शेयर में आई हालिया कमजोरी के बाद अब इसमें रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो अनुकूल हो गया है। कंपनी के रिफाइनिंग मार्जिन में आगे सुधार की उम्मीद है क्योंकि चीन से एक्सपोर्ट घटा है। Jio भविष्य में टैरिफ बढ़ोतरी से लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। हालांकि रिटेल मोर्च पर नरमी एक और दो तिमाहियों तक जारी रह सकती है।
2. एनटीपीसी (NTPC)
विदेशी ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने शेयर को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 440 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि बिजली की मांग में तेजी, शाम के दौरान कमी और डेट से जुड़े लाभ के चलते यह स्टॉक आकर्षक दिख रहा है। उसने कहा स्टॉक में आगे तेज उछाल के लिए बहुत अधिक अभी फैक्टर्स नहीं हैं, लेकिन नीचे की ओर जाने का भी कोई कारण नहीं दिखता। शेयर अभी भी FY25 अर्निंग्स के 16x और EV/EBITDA के 10x पर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी ग्लोबल कॉम्पिटीटर्स के मुताबिक है।
3. एसबीआई कार्ड (SBI Card)
मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को इक्वल वेट रेटिंग दी और इसके लिए 650 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अक्टूबर में इसका स्पेंडिंग मार्केट शेयर काफी हद तक स्थिर रहा और करीब 15.8 फीसदी रहा। अक्टूबर के स्पेंडिंग आंकड़े बताता है कि कंपनी पर RBI के नोटिफिकेशन का असर अभी भी बना हुआ है।
4. ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty)
मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को भी इक्वल वेट रेटिंग दी और इसके लिए 2,060 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि मैनेजमेंट को अनुकूल आर्थिक माहौल के चलते मांग में मजबूती की उम्मीद है। ASP बढ़ोतरी से प्री-सेल्स ग्रोथ में इजाफा होना चाहिए। प्रोजेक्ट्स ने 3-4 सालों में 30-40% की ASP ग्रोथ देखी है। लक्जरी सेगमेंट पर इसका अधिक फोकस अभी भी बना हुआ है, जो मजबूत मार्जिन में मदद करता है
5. डीएलएफ (DLF)
मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को इक्वल वेट रेटिंग दी और इसके लिए 910 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि प्री-सेल्स 10-12% सीएजीआर की दर से बढ़ने की उम्मीद है। EBITA मार्जिन के उसे 36-38% तक विस्तार होने का अनुमान है। RoI फिलहाल में में 7.5% है और बिना किसी बदलाव के इसे 3-4 साल में डबल डिजिट होना चाहिए।
ट्रैक्टर इंडस्ट्री पर HSBC की राय
HSBC ने ट्रैक्टर इंडस्ट्री में से महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 3,390 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। वहीं उसने Escorts Kubota के शेयर को 'रेड्यूस' की रेटिंग दी है और इसके लिए 3,180 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। HSBC ने कहा कि उसे बांधों और जलाशयों में पानी के ऊंचे स्तर और ला नीना के कारण वित्त वर्ष 25-27 के दौरान ट्रैक्टर की बिक्री में मजबूत ग्रोथ की संभावना है।
डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।