Credit Cards

कोविड के बाद इन 7 शेयरों में सबसे ज्यादा लोगों ने लगाया पैसा, जानें कौन-कौन से हैं?

लॉकडाउन के बाद बाजार में पैसा लगाने वालों की संख्या में खूब इजाफा हुआ है। इन निवेशकों ने सिर्फ लार्जकैप ही नहीं, बल्कि ऐसे शेयरों में भी जमकर निवेश किया, जहां कम समय में ज्यादा मुनाफे मिलने का चांस है। यहां हम आपको निफ्टी-500 के 7 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा संख्या में निवेशकों ने पैसा लगाया है

अपडेटेड Oct 17, 2023 पर 11:14 PM
Story continues below Advertisement
Deepak Nitrite के शेयरधारकों की संख्या पिछले साढ़े 3 साल में 1200% बढ़ी है

कोविड लॉकडाउन के बाद शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों की संख्या में खूब इजाफा हुआ है। लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में डीमैट खाते खुलवाए हैं। इतने भारी संख्या में निवेशकों के आने से बाजार भी नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। इन निवेशकों ने सिर्फ लार्जकैप ही नहीं, बल्कि ऐसे शेयरों में भी जमकर निवेश किया, जहां कम समय में ज्यादा मुनाफे मिलने का चांस है। आज हम आपको निफ्टी-500 के 7 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा संख्या में निवेशकों ने पैसा लगाया है

1. Deepak Nitrite

पहला शेयर है दीपक नाइट्राइट। यह एक केमिकल कंपनी है। मार्च 2020 के अंत में इस कंपनी के सिर्फ करीब 63,000 शेयरधारक थे, जिनकी संख्या अब बढ़कर 6,12,289 हो गई है। मतलब पिछले साढ़े 3 साल में इस कंपनी के शेयरधारकों की संख्या 1200 पर्सेंट बढ़ी है। इस दौरान कंपनी का शेयर भी करीब 450% ऊपर जा चुका है।

.,.


2. Olectra Greentech

यह एक इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी है। मार्च 2020 में सिर्फ 17,301 लोगों के पास इस कंपनी के शेयर थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर करीब 1,98,000 हो गई है। मतलब साढ़े 3 साल में इस कंपनी के शेयरधारकों की संख्या करीब 1100 पर्सेंट बढ़ी है। इस दौरान इसके एक शेयर का भाव 50 रुपये से करीब 2400 पर्सेंट बढ़कर 1150 रुपये पर पहुंच गया है।

.,.,.

3. Tata Power Company

कोविड महामारी से पहले इस कंपनी के करीब 3.5 लाख शेयरधारक थे, जो अब बढ़कर 38 लाख से ज्यादा हो गए हैं। यानी इस शेयर को खरीदने वालों की संख्या में 1,000% से भी ज्यादा बढ़ी है। मार्च 2020 के बाद से अबतक इसका शेयर करीब 650% का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।

..,.,

यह भी पढ़ें- Ajmera Realty के शेयरों में 5% का उछाल, 360 करोड़ रुपये का री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिलने के बाद चढ़े शेयर

4. KPR Mill

यह एक टेक्सटाइल कंपनी है। कोविड के बाद से इसके शेयरधारकों की संख्या 981% बढ़ी है। मार्च 2020 में इसके कुल शेयरधारकों की संख्या सिर्फ 10,796 थी, जो अब बढ़कर 1 लाख 13 हजार से भी अधिक हो गई है। शेयरधारक बढ़ें, तो कंपनी के शेयरो में भी इजाफा हुआ। मार्च 2020 से अबतक इसने करीब 1,000% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

.,..,.

5. Adani Energy Solutions

पहले इस शेयर को अदाणी ट्रांसमिशन के नाम से जाना जाता था। कोविड से पहले सिर्फ करीब 42,000 लोगों के पास इस कंपनी के शेयर थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर सवा 4 लाख से अधिक हो गई है। यानी 945% का इजाफा। साल 2022 में यह शेयर 4,000 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई पर चला गया था, लेकिन फिर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद यह गिरकर 700 रुपये के आसपास आ गया।

.,.

6. Redington Ltd

कोविड के बाद से इस कंपनी के शेयरधारकों की संख्या 931 फीसदी बढ़ी है। मार्च 2020 में सिर्फ करीब साढ़े 25,000 लोगों के पास इस कंपनी के शेयर थे, जिनकी संख्या आज बढ़कर 2,41,885 हो गई है। इस शेयर ने मार्च 2022 से अबतक करीब 388 फीसदी का रिटर्न दिया है।

..,.,.

7. Jubilant FoodWorks

डॉमिनोज पिज्जा की चेन चलाने वाली इस कंपनी के शेयरधारको की संख्या कोविड के बाद से 930 पर्सेंट बढ़ी है। मार्च 2020 में सिर्फ 66,775 लोगों के पास इस कंपनी के शेयर थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 5 लाख 60 हजार से ज्यादा हो गई है। कोविड लॉकडाउन लगने के बाद 2 साल में यह शेयर करीब 163% चढ़ा, लेकिन फिर इसने अपनी चमक खो दी।

.,.

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।