अमेरिकी शेयरों में निवेश करती हैं ये म्यूचुअल फंड स्कीमें, ट्रंप की जीत के बाद पैसा लगाना होगा फायदेमंद?

Mutual Funds with exposure to US stocks: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से अमेरिकी स्टॉक मार्केट एक बार फिर से फोकस में है। इस साल अब तक अमेरिकी शेयर बाजार पर फोकस करने वाली करीब 20 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने औसतन 24% रिटर्न दिया है। ऐसे में अब क्या भारतीय निवेशकों को अमेरिकी शेयर बाजार पर फोकस करने वाले म्यूचुअल फंड स्कीमों पर विचार करना चाहिए?

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 6:30 PM
Story continues below Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना से आज शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली

Mutual Funds with exposure to US stocks: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से अमेरिकी स्टॉक मार्केट एक बार फिर से फोकस में है। अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश करने वाले अधिकतर घरेलू म्यूचुअल फंड लगातार अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। इस साल अब तक अमेरिकी शेयर बाजार पर फोकस करने वाली करीब 20 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने औसतन 24% रिटर्न दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे अब लगभग साफ हो चुके हैं। ऐसे में अब क्या भारतीय निवेशकों को अमेरिकी शेयर बाजार पर फोकस करने वाले म्यूचुअल फंड स्कीमों पर विचार करना चाहिए?

ट्रंप की जीत की संभावना से आज शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली। बाजार में लंबे समय से चली आ रही एक अनिश्चितता खत्म हो गई। Stratzy के कोफाउंडर और सीईओ मोहित भंडारी का मानना ​​है कि स्पष्ट बहुमत से निवेशकों की चिंताओं को कम करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा, "बाजार स्थिरता और पूर्वानुमान पर आगे बढ़ता है। बहुमत के साथ जीत अनिश्चितता को कम करती है, जिससे बिजनेसेज और निवेशक अधिक आत्मविश्वास के साथ योजना बना सकते हैं।"

उनका कहना है कि भारतीय निवेशकों के लिए इस मोड़ पर अमेरिका-आधारित फंड्स को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ना एक अच्छा विकल्प हो सकता है और इससे उनका डायवर्सिफिकेशन भी बेहतर होगा।


अमेरिका पर फोकस करने वाले म्यूचुअल फंड क्यों?

अमेरिका की अर्थव्यवस्था पूरी दुनिया के ग्रोथ का एक पावरहाउस रही है, खासकर तकनीक के क्षेत्र में। इस साल अमेरिका-आधारित म्यूचुअल फंड्स का रिटर्न भी मजबूत रहा है। ऐसे में जो लोग अपने पोर्टफोलियो को संतुलित करना चाहते हैं, उन्हें अच्छी अमेरिकी कंपनियों में निवेश से पोर्टफोलियो में लचीलापन और ग्रोथ दोनों का लाभ मिल सकता है।

अरिहंत कैपिटल की चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर श्रुति जैन भारतीय निवेशकों को शार्ट-टर्म की जगह अमेरिकी बाजारों की लॉन्ग-टर्म पर ध्यान देने की सलाह देती है। उन्होंने कहा, "चुनाव का मुद्दा शांत हो जाने के बाद, फोकस वापस आर्थिक आंकड़ों और कॉरपोरेट अर्निंग्स जैसी बुनियादी बातों पर वापस आ जाएगा। निवेशकों को शार्ट-टर्म अस्थिरता से हटकर देखना चाहिए और लॉन्ग-टर्म पर फोकस करना चाहिए।"

अमेरिकी शेयर बाजार पर फोकस करने वाले कुछ प्रमुख म्यूचुअल फंड स्कीमों के नाम और उनके 1 साल व 3 साल के रिटर्न को आप नीचे टेबल में देख सकते हैं-

फंड का नाम 1-साल का CAGR रिटर्न 3-साल का CAGR रिटर्न
कोटक नैस्डैक 100 एफओएफ (G) 44.60% 13.30%
ICICI प्रूडेंशियल यूएस ब्लूचिप इक्विटी फंड (G) 29.70% 10.30%
मोतीलाल ओसवाल नैस्डैक 100 एफओएफ (G) 34.90% 11.20%
इडलवाइज यूएस टेक्नोलॉजी इक्विटी FoF (G) 44.30% 5.10%
नवी NASDAQ 100 FoF (G) 39.60% -
बंधन यूएस इक्विटी एफओएफ (G) 39.90% 11.70%
मिराए एसेट एसएंडपी 500 टॉप 50 ईटीएफ एफओएफ (G) 44.40% 14.90%
डीएसपी यूएस फ्लेक्सिबल इक्विटी फंड ऑफ फंड (G) 26.20% 9.40%
आदित्य बिड़ला सन लाइफ नैस्डैक 100 FOF (G) 40.10% -
ICICI प्रूडेंशियल बीएसई 500 ईटीएफ एफओएफ (G) 31.80% -
SBI इंटरनेशनल एक्सेस - यूएस इक्विटी एफओएफ (G) 41.40% 11.10%
नवी यूएस टोटल स्टॉक मार्केट FoF (G) 38.60% -
इडलवाइज यूएस वैल्यू इक्विटी ऑफशोर फंड (G) 29.70% 9.50%
फ्रैंकलिन इंडिया फीडर फ्रैंकलिन यूएस ऑपर्च्युनिटीज फंड (G) 43.40% 4%
निप्पॉन इंडिया यूएस इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज फंड (G) 32.20% 7.60%

स्रोत: स्क्रिपबॉक्स)

यह भी पढ़ें- Donald Trump के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने का सबसे ज्यादा फायदा Elon Musk को होगा, जानिए कैसे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 06, 2024 6:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।