भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 जनवरी को लगातार दूसरे दिन तेजी का माहौल है। विदेशी निवेशकों (FII) की ओर से बिकवाली रुकवाने और जापान से आई अच्छी खबरों ने बाजारों में जोश भरा है। बैंक ऑफ जापान ने अपनी मॉनिटरी पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया है। सुबह 11 बजे के करीब, सेंसेक्स 368.07 अंक चढ़कर जहां 61023.79 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 94.90 अंक बढ़कर 18148.20 पर कारोबार कर रहा था। BSE पर 1,903 शेयर जहां तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं 1,397 शेयरों में गिरावट देखी गई है। इसके अलावा करीब 193 शेयरों में आज अपर सर्किट (Upper Circuit Stocks) लगा है।
कुछ शेयरों में तो बाजार खुलने के महज कुछ ही घंटे के 20% तक की तेजी देखी गई। इन शेयरों में श्रीशे इंजीनियर्स लिमिटेड (Shreeshay Engineers), ट्रेस्कॉन लिमिटेड (Trescon Ltd) और गौतम एक्जिम लिमिटेड (Gautam Exim) का नाम शामिल हैं।
इन शेयरों में लगा 10% का अपर सर्किट
5% के अपर सर्किट में लॉक हुए ये शेयर
इसके अलावा कई शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लगा है। इन में DB रियल्टी, कामत होटल्स, शिष इंडस्ट्रीज, S&S पावर स्विचगियर, भाटिया कम्युनिकेशंस एंड रिटेल, किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी, अपोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन, जंयत इंफ्राटेक, VR फिल्म्स एंड स्टूडियोज और विन्नी ओवरसीज आदि प्रमुख हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।