Get App

शेयर बाजार खुलते ही 20% चढ़ गया इन कंपनियों का भाव, लगा अपर सर्किट; निवेशकों ने खूब बनाया पैसा

भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 जनवरी को लगातार दूसरे दिन तेजी का माहौल है। विदेशी निवेशकों (FII) की ओर से बिकवाली रुकवाने और जापान से आई अच्छी खबरों ने बाजारों में जोश भरा है। सुबह 11 बजे के करीब, सेंसेक्स 368.07 अंक चढ़कर 61023.79 पर कारोबार कर रहा था

Vikrant singhअपडेटेड Jan 18, 2023 पर 12:12 PM
शेयर बाजार खुलते ही 20% चढ़ गया इन कंपनियों का भाव, लगा अपर सर्किट; निवेशकों ने खूब बनाया पैसा
शेयर बाजार में आज करीब 193 शेयर अपर सर्किट में लॉक होते हुए देखे गए

भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 जनवरी को लगातार दूसरे दिन तेजी का माहौल है। विदेशी निवेशकों (FII) की ओर से बिकवाली रुकवाने और जापान से आई अच्छी खबरों ने बाजारों में जोश भरा है। बैंक ऑफ जापान ने अपनी मॉनिटरी पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया है। सुबह 11 बजे के करीब, सेंसेक्स 368.07 अंक चढ़कर जहां 61023.79 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 94.90 अंक बढ़कर 18148.20 पर कारोबार कर रहा था। BSE पर 1,903 शेयर जहां तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं 1,397 शेयरों में गिरावट देखी गई है। इसके अलावा करीब 193 शेयरों में आज अपर सर्किट (Upper Circuit Stocks) लगा है।

कुछ शेयरों में तो बाजार खुलने के महज कुछ ही घंटे के 20% तक की तेजी देखी गई। इन शेयरों में श्रीशे इंजीनियर्स लिमिटेड (Shreeshay Engineers), ट्रेस्कॉन लिमिटेड (Trescon Ltd) और गौतम एक्जिम लिमिटेड (Gautam Exim) का नाम शामिल हैं।

इन शेयरों में लगा 10% का अपर सर्किट

शेयर बाजार में आज जिन शेयरों में 10% का अपर सर्किट लगते हुए देखा गया, उनमें नेशनल स्टैंडर्ड, मंगलम सीड्स, संदेश लिमिटेड, इंडो-यूएस बायोटेक लिमिटेड, कॉस्पावर इंजीनियरिंग, सायन हेल्थकेयर, लुहारुका मीडिया एंड इंफ्रा और AADI इंडस्ट्रीज का नाम प्रमुख है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें