Get App

BSE में 11 दिसंबर के कारोबार में इन शेयरों में 15 पर्सेंट से भी ज्यादा की तेजी रही

शेयर बाजार में 11 दिसंबर को कई स्टॉक 15 पर्सेंट तक उछल गए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी में इस दौरान ब्लूचिप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। जिन शेयरों में 15 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी रही, उनमें ओलंपिक कार्ड्स (20%), एसेन्सिव एडुकेयर (20%), लैंडमार्क प्रॉप (20%), सुजाला ट्रेडिंग (19.99%), सॉफ्टेक इंजीनियर्स (19.99%), महालक्ष्मी रब (19.99%), एसएबी इंडस्ट्रीज (19.98%), तिरुपपति सर्जन (19.98%) और जेटकिंग इंफो (19.98%) शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 7:41 PM
BSE में 11 दिसंबर के कारोबार में इन शेयरों में 15 पर्सेंट से भी ज्यादा की तेजी रही
निफ्टी50 सूचकांक में 26 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 24 शेयरों में गिरावट रही।

शेयर बाजार में 11 दिसंबर को कई स्टॉक 15 पर्सेंट तक उछल गए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में इस दौरान ब्लूचिप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। जिन शेयरों में 15 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी रही, उनमें ओलंपिक कार्ड्स (20%), एसेन्सिव एडुकेयर (20%), लैंडमार्क प्रॉप (20%), सुजाला ट्रेडिंग (19.99%), सॉफ्टेक इंजीनियर्स (19.99%), महालक्ष्मी रब (19.99%), एसएबी इंडस्ट्रीज (19.98%), तिरुपपति सर्जन (19.98%) और जेटकिंग इंफो (19.98%) शामिल हैं।

बीएसई सेंसेक्स 11 दिसंबर को 16.09 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 81526.14 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी सूचकांक 31.75 अंक ऊपर 24641.8 पर पहुंच गया। निफ्टी50 सूचकांक में 26 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 24 शेयरों में गिरावट रही। बहरहाल, एसेन्सिव एडुकेयर, प्राइमा इंड, सॉफ्टटेक इंजीनियर्स, सुजाला ट्रेडिंग और जेटकिंग इंफो 52 हफ्ते के अपने उच्च स्तर पर पहुंच गए, जबकि वीसीके कैप मार्केट, इंदरगिरी फिन, एडवांस लाइफस्टाइल्स, एक्सटेल इंडस्ट्रीज और फिलाटेक्स फैशंस 11 दिसंबर को अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए।

बहरहाल, प्राइमरी मार्केट के लिए अगला साल यानी 2025 भी धमाकेदार रहने वाला है। नए साल में कई कंपनियां कुल 1.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं। 2024 में IPO मार्केट से शानदार सफलता के बाद अब अगले साल भी कई कंपनियां लिस्टिंग की तैयारी में है। इस लिस्ट में कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं। अब तक 34 कंपनियों को सेबी से IPO लॉन्च करने की मंजूरी मिल चुकी है, जिनसे 41,462 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। वहीं, 55 और कंपनियां सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं, जिनका टारगेट करीब 98,672 करोड़ रुपए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें