Get App

Dividend Stocks: नए सप्ताह में कौन से शेयर करेंगे एक्स-डिविडेंड और एक्स-बोनस ट्रेड; Wipro, BPCL समेत ये नाम हैं लिस्ट में

एक्स-डिविडेंड और एक्स-स्प्लिट डेट वह है, जब इक्विटी शेयर की कीमत अगले डिविडेंड पेआउट या शेयर की बदल चुकी फेस वैल्यू को रिफ्लेक्ट करने के लिए एडजस्ट होती है। BPCL ने ₹5 प्रति शेयर और MPS ने ₹33 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 26, 2025 पर 4:30 PM
Dividend Stocks: नए सप्ताह में कौन से शेयर करेंगे एक्स-डिविडेंड और एक्स-बोनस ट्रेड; Wipro, BPCL समेत ये नाम हैं लिस्ट में
IT कंपनी Wipro ₹6 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है।

27 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में कई कंपनियों के शेयरों के लिए डिविडेंड, बोनस और स्प्लिट को लेकर रिकॉर्ड डेट है। उस तारीख को ये शेयर एक्स-डिविडेंड, एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड करने वाले हैं। लिस्ट में विप्रो, तानला प्लेटफॉर्म्स, BPCL, श्रीराम फाइनेंस, टोरेंट फार्मा, कोल इंडिया, टिप्स म्यूजिक जैसे नाम शामिल हैं। रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होते हैं, वे डिविडेंड, बोनस पाने के हकदार होते हैं। नए सप्ताह में कौन सी तारीख पर कौन से शेयर कौन सा ट्रेड करेंगे, आइए जानते हैं...

27 जनवरी

Kei Industries ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹4 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड और Tanla Platforms ने ₹6 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। दोनों कंपनियों के शेयर 27 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। साथ ही Shraddha Prime Projects के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे। कंपनी हर एक मौजूदा शेयर पर 1 नया शेयर फ्री देगी।

28 जनवरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें