27 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में कई कंपनियों के शेयरों के लिए डिविडेंड, बोनस और स्प्लिट को लेकर रिकॉर्ड डेट है। उस तारीख को ये शेयर एक्स-डिविडेंड, एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड करने वाले हैं। लिस्ट में विप्रो, तानला प्लेटफॉर्म्स, BPCL, श्रीराम फाइनेंस, टोरेंट फार्मा, कोल इंडिया, टिप्स म्यूजिक जैसे नाम शामिल हैं। रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होते हैं, वे डिविडेंड, बोनस पाने के हकदार होते हैं। नए सप्ताह में कौन सी तारीख पर कौन से शेयर कौन सा ट्रेड करेंगे, आइए जानते हैं...
