Get App

Adani Group के इस शेयर ने तीन दिन में ही कर दिया पैसा डबल, आज भी दिख रही अच्छी खरीदारी

Adani Group Stocks: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों की पिटाई शुरू हो गई। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के भाव तो रिकॉर्ड हाई से 75 फीसदी तक टूट गए थे। हालांकि अब इसने जोरदार वापसी की है और महज तीन दिनों में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने 101 फीसदी रिटर्न दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 08, 2023 पर 2:14 PM
Adani Group के इस शेयर ने तीन दिन में ही कर दिया पैसा डबल, आज भी दिख रही अच्छी खरीदारी
Adani Enterprises के शेयर पिछले तीन दिन में ही 101 फीसदी से अधिक चढ़े हैं। हालांकि अभी भी यह भारी डिस्काउंट पर है। पिछले साल अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 21 दिसंबर 2022 को 4189.55 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर था। अभी यह 2046.90 रुपये (Adani Enterprises Share Price) में मिल रहा है।

Adani Group Stocks: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों की पिटाई शुरू हो गई। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के भाव तो रिकॉर्ड हाई से 75 फीसदी तक टूट गए थे। हालांकि अब इसने जोरदार वापसी की है और महज तीन दिनों में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने 101 फीसदी रिटर्न दिया है यानी निचले लेवल पर इसके शेयर खरीदने वाले निवेशकों की पूंजी डबल हो चुकी है। अभी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर 13.56 फीसदी के उछाल के साथ 2046.90 रुपये (Adani Enterprises Share Price) में मिल रहा है।

लेकिन अभी भी Adani Enterprises के भाव 51% नीचे

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले तीन दिन में ही 101 फीसदी से अधिक चढ़े हैं। हालांकि अभी भी यह भारी डिस्काउंट पर है। पिछले साल अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 21 दिसंबर 2022 को 4189.55 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर था। हालांकि उसके बाद इसमें उतार-चढ़ाव का रुझान रहा और 24 जनवरी 2023 तक यह 17 फीसदी टूटा था। हालांकि फिर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई और अगले 10 दिन में यह 70 फीसदी टूटकर 3 फरवरी 2023 को 1017.10 रुपये के भाव पर आ गया। हालांकि फिर वैश्विक रेटिंग एजेंसियों की पॉजिटिव रिपोर्ट और लोन चुकता करने की खबरों ने पॉजिटिव माहौल तैयार किया। 1017.10 रुपये के भाव पर फिसलने के बाद से अब तक यह 101 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन रिकॉर्ड हाई से अभी भी 51 फीसदी डिस्काउंट पर है।

Banks exposure to Adani Group: अडानी ग्रुप को कितना दिया लोन, SBI समेत पांच बड़े बैंकों ने किया खुलासा

बुधवार को आएंगे दिसंबर तिमाही के नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें