Get App

हैदराबाद की इस कंपनी के शेयरों में महज 2 हफ्तों में 120 पर्सेंट का उछाल, क्या है इस तेजी की वजह?

हैदराबाद की कंपनी टेरा सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Tera Software Ltd) के शेयर महज दो हफ्तों में 120 पर्सेंट तक उछल गए। इस माइक्रोकैप आईटी फर्म के शेयरों में बड़ी तेजी की मुख्य वजह भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के लिए इसकी बिडिंग है। कंपनी का ITI के साथ कंसोर्शियम है और यह भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के 3 पैकेज के लिए सबसे सस्ते बिडर के तौर पर उभरकर सामने आई है। प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 3,022 करोड़ रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 20, 2024 पर 4:51 PM
हैदराबाद की इस कंपनी के शेयरों में महज 2 हफ्तों में 120 पर्सेंट का उछाल, क्या है इस तेजी की वजह?
BSE में 5 नवंबर को कंपनी का शेयर 79.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि 19 नवंबर को यह अपर सर्किट पर 179.59 रुपये पर बंद हुआ।

हैदराबाद की कंपनी टेरा सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Tera Software Ltd) के शेयर महज दो हफ्तों में 120 पर्सेंट तक उछल गए। इस माइक्रोकैप आईटी फर्म के शेयरों में बड़ी तेजी की मुख्य वजह भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के लिए इसकी बिडिंग है। कंपनी का ITI के साथ कंसोर्शियम है और यह भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के 3 पैकेज के लिए सबसे सस्ते बिडर के तौर पर उभरकर सामने आई है। प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 3,022 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने इस महीने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था, 'टेरा सॉफ्टवेयर ने ITI (PSU) के साथ मिलकर मिडिल माइल नेटवर्क-फेज 3 के भारत नेट प्रोजेक्ट के लिए बिडिंग में हिस्सा लिया है, जिसकी कुल ऑर्डर वैल्यू 3,022 करोड़ रुपये है। टेरा सॉफ्टवेयर लिमिटेड एकमात्र ऐसी कंपनी है, जिसकी मौजूदगी भारतनेट प्रोजेक्ट्स के पहले चरण (आंध्र प्रदेश) और दूसरे चरण (ओडिशा) में रही है और अब यह भारतनेट प्रोजेक्ट्स के तीसरे चरण में प्रवेश कर रही है।'

BSNL ने 16 पैकेज/सर्किल के लिए भारतनेट के मिडिल माइल नेटवर्क के डिजाइन, सप्लाई, कंस्ट्रक्शन, इंस्टॉलेशन, अपग्रेडेशन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए टेंडर आमंत्रित किया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 5 नवंबर को कंपनी का शेयर 79.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि 19 नवंबर को य अपर सर्किट पर पहुंचकर 179.59 रुपये पर बंद हुआ यानी इस दौरान कंपनी के शेयरों में 124 पर्सेंट की बढ़त रही। इस स्टॉक का मार्केट कैपिटल 225 करोड़ रुपये है।

भारतनेट प्रोजेक्ट की फंडिंग टेलीकम्युनिकेशंस डिपार्टमेंट (DoT) के तहत डिजिटल भारत निधि के जरिये होता है। इस प्रोजेक्ट का मकसद देश के सभी गांवों और ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के जरिये डिजिटल डिवाइड को खत्म करना है। इसके तहत सभी सभी 640,000 गांवों, ब्लॉक और ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी के स्टॉक में तेजी की एक वजह सितंबर तिमाही में उसकी बेहतर परफॉर्मेंस भी है। इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1.37 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 49 लाख का नुकसान हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें