हैदराबाद की कंपनी टेरा सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Tera Software Ltd) के शेयर महज दो हफ्तों में 120 पर्सेंट तक उछल गए। इस माइक्रोकैप आईटी फर्म के शेयरों में बड़ी तेजी की मुख्य वजह भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के लिए इसकी बिडिंग है। कंपनी का ITI के साथ कंसोर्शियम है और यह भारतनेट फेज-3 प्रोजेक्ट के 3 पैकेज के लिए सबसे सस्ते बिडर के तौर पर उभरकर सामने आई है। प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू 3,022 करोड़ रुपये है।
