PSU Stocks: रिकॉर्ड हाई से 34% टूट चुका है यह पीएसयू स्टॉक, फिर भी ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

PSU Stocks: एक्सपर्ट ने एक ऐसे पीएसयू स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है जो अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 34 फीसदी टूट चुका है। खास बात ये है कि यह शेयर 9 ही महीने में 400 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। अब सवाल उठता है कि क्या फिर से इस पीएसयू स्टॉक में तेजी का रुझान आएगा? जानिए ब्रोकरेज का क्या रुझान है?

अपडेटेड Sep 26, 2024 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
HUDCO Share Price: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) के शेयरों में आज काफी उठा-पटक दिखी और यह रेड-ग्रीन जोन में झूलता रहा।

HUDCO Share Price: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) के शेयरों में आज काफी उठा-पटक दिखी और यह रेड-ग्रीन जोन में झूलता रहा। करीब ढाई महीने पहले जुलाई में यह रिकॉर्ड हाई पर था और इस हाई से अभी यह करीब 34 फीसदी डाउनसाइड है। हालांकि एक्सपर्ट्स को अब भी उम्मीद है कि यह पीएसयू स्टॉक तगड़ा रिटर्न दे सकता है। आज BSE पर यह 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 234.50 रुपये क भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 232.40 रुपये के भाव तक टूट गया था और अपसाइड 241.90 रुपये की ऊंचाई तक गया था। इसका रिकॉर्ड हाई लेवल 353.95 रुपये है।

क्यों है ब्रोकरेज को HUDCO पर भरोसा?

ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने 360 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे खरीदारी की रेटिंग दी है जोकि मौजूदा लेवल से करीब 54 फीसदी अपसाइड है। ब्रोकरेज का मानना है कि भारत में हाउसिंग और अर्बन इंफ्रा की ग्रोथ मजबूत दिख रही है और हुडको को इसका फायदा मिलेगा। वित्त वर्ष 2024-27 में 3.5 फीसदी के स्थायी नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) के साथ इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट सालाना 25 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 में इसका ग्रॉस एनपीए 1.7 फीसदी और वित्त वर्ष 2026-27 में 1.5-1.2 फीसदी रह सकता है। इस ग्रोथ के हिसाब से इस दौरान इसका EPS सालाना 22 फीसदी, RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) 2.3-2.4 फीसदी और इक्विटी पर रिटर्न (RoE) 14.5-15.0 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

हुडको के शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई कराई है और महज 9 महीने में निवेशकों का पैसा 5 गुना करके रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। पिछले साल 25 अक्टूबर 2023 को यह 70.49 रुपये पर था जो इसके शेयरे के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 9 महीने में यह 402 फीसदी से अधिक उछलकर 12 जुलाई 2024 को यह 353.95 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई लेवल से यह करीब 34 फीसदी डाउनसाइड है।

Q2 में HDFC Bank की लोन ग्रोथ आ जाएगी 10% के नीचे? इस कारण Macquarie ने कहा ऐसा

BSE on SME Listing: छोटी कंपनियों की लिस्टिंग पर बढ़ेगी निगरानी, बीएसई ने इस कारण बैंकर्स को दिए निर्देश

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।