बाजार पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ आज जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया। बाजार की चाल पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए अब अगला रजिस्टेंस 51200 पर दिख रहा है। अगर बैंक निफ्टी इस बाधा को पार कर जाता है तो फिर इसमें 1200-1300 अंकों की और तेजी देखने को मिल सकती है। लेकिन उनका ये भी कहना है कि इस समय बैंक निफ्टी से ज्यादा मक्खनदार पैटर्न छोटे फाइनेंशियल बैंकों में है। इनमें से सारे के सारे तेजी के मूड में हैं। इनमें समस्या ये है कि किसको लें और किसको छोड़ें।
