Get App

ये दस हजारी शेयर दिवाली तक हिट कर सकता है 30000 का स्तर, Angel One भी करेगा पैसे डबल : सुशील केडिया

सुशील केडिया का कहना है कि इस समय बैंक निफ्टी से ज्यादा मक्खनदार पैटर्न छोटे फाइनेंशियल बैंकों में है। इनमें से सारे के सारे तेजी के मूड में हैं। इनमें समस्या ये है कि किसको लें और किसको छोड़ें। सुशील ने बताया कि उन्होंने अपने ग्रहकों के सरकारी बैंकों में खरीदारी करवाई भी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 12:39 PM
ये दस हजारी शेयर दिवाली तक हिट कर सकता है 30000 का स्तर, Angel One भी करेगा पैसे डबल : सुशील केडिया
सुशील ने कहा RBL BANK में मजबूत बॉय सिगनल दिख रहा है। दीवाली तक ये शेयर 350 रुपए तक जा सकता है। उनका मानना है कि यहां से बंधन बैंक में भी 25-30 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है

बाजार पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ आज जुड़े Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया। बाजार की चाल पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए अब अगला रजिस्टेंस 51200 पर दिख रहा है। अगर बैंक निफ्टी इस बाधा को पार कर जाता है तो फिर इसमें 1200-1300 अंकों की और तेजी देखने को मिल सकती है। लेकिन उनका ये भी कहना है कि इस समय बैंक निफ्टी से ज्यादा मक्खनदार पैटर्न छोटे फाइनेंशियल बैंकों में है। इनमें से सारे के सारे तेजी के मूड में हैं। इनमें समस्या ये है कि किसको लें और किसको छोड़ें।

उन्होंने आगे कहा कि पीएसयू बैंकों में अब फिर से तेजी के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। यहां से अब ये फिर से तेजी पकड़ते दिखेंगे है। सुशील ने बताया कि उन्होंने अपने ग्रहकों के सरकारी बैंकों में खरीदारी करवाई भी है।

टीसीएस में आ सकती है बड़ी गिरावट

आईटी शेयरों की बात करते हुए सुशील ने कहा कि वे लार्जकैप आईटी शेयरों में टीसीएस में सेल सिगनल का इंतजार कर रहे हैं। उनका मानना है कि ये शेयर वापस जब गिरेगा तो बहुत बुरी तरह से गिरेगा। उन्होंने बताया कि लार्जकैप आईटी में सिर्फ विप्रो ही ऐसा शेयर है जिसमें तेजी आ सकती है। सुशील ने बताया कि 2-3 दिन पहले उन्होंने अपने ग्राहकों से इस स्टॉक में खरीदारी करवाई है। इंफोसिस में भी उनका बियरिश नजरिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें