Get App

Share Market News: कमजोर मार्केट में भी इस स्टॉक में जोरदार खरीदारी, 9% की उछाल, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे भाव

Share Market News: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट्स के बावजूद इस कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी रही जिसके चलते शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 4:55 PM
Share Market News: कमजोर मार्केट में भी इस स्टॉक में जोरदार खरीदारी, 9% की उछाल, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे भाव
इस साल सेंसेक्स 3.44 फीसदी कमजोर हुआ है जबकि शांति गियर्स के शेयर 126 गुना उछले हैं यानी निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक बढ़ा है। (Image- Pixabay)

Share Market News: वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में गिरावट का रूझान रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 डेढ़ फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। हालांकि इस कमजोर मार्केट में भी शांति गियर्स (SGL) के शेयरों में जोरदार तेजी रही। इसके शेयर आज 26 सितंबर को इंट्रा-डे में बीएसई पर 9 फीसदी की उछाल के साथ 347.90 रुपये (Shanthi Gears Share Price) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।

गाड़ियों के गियर और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने वाली शांति गियर्स के शेयरों ने आज अपना पिछला हाई लेवल तोड़ दिया। हेल्दी बिजनेस आउटलुक के दम पर 20 सितंबर को यह 344.05 रुपये की ऊंचाई पर पहुंचा था और अब आज यह नई ऊंचाई पर पहुंचा।

Harsha Engineers Listing Strategy: पहले ही दिन शेयर पहुंचे 49% प्रीमियम पर, प्रॉफिट बुक करें या बने रहें, एक्सपर्ट्स की ये है राय

सेंसेक्स से तेज चढ़ा Shanthi Gears का शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें