Share Market News: वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में गिरावट का रूझान रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 डेढ़ फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। हालांकि इस कमजोर मार्केट में भी शांति गियर्स (SGL) के शेयरों में जोरदार तेजी रही। इसके शेयर आज 26 सितंबर को इंट्रा-डे में बीएसई पर 9 फीसदी की उछाल के साथ 347.90 रुपये (Shanthi Gears Share Price) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।