Get App

Home First Finance में तीन प्रमोटर्स बेचेंगे हिस्सेदारी, DLF ने कोलकाता टेक पार्क बेचने के लिए किया समझौता

Home First Finance के तीन प्रमोटर, ट्रू नॉर्थ, ऑरेंज क्लोव और एथर फंड हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में ब्लॉक डील के जरिए 14.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार हैं। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने 29 नवंबर को सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि ये ब्लॉक डील 1,267 करोड़ रुपये में होने की संभावना है। ब्लॉक डील के लिए Kotak Securities को ब्रोकर तय किया गया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 9:24 AM
Home First Finance  में तीन प्रमोटर्स बेचेंगे हिस्सेदारी, DLF ने कोलकाता टेक पार्क बेचने के लिए किया समझौता
DLF की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी DLF Info City Developers ने अपने कोलकाता टेक पार्क 1 को प्राइमार्क टेक्नो पार्क एलएलपी को स्लंप सेल के आधार पर बेचने के लिए समझौता किया

होम फर्स्ट फाइनेंस (Home First Finance) के तीन प्रमोटर, ट्रू नॉर्थ, ऑरेंज क्लोव और एथर फंड हाउसिंग फाइनेंस (True North, Orange Clove and Aether Fund) कंपनी में ब्लॉक डील के जरिए 14.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार हैं। सीएनबीसी-आवाज़ ने 29 नवंबर इस बारे में रिपोर्ट दी। हमारे सहयोगी चैनल ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि ये ब्लॉक डील 1,267 करोड़ रुपये में होने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि मौजूदा बाजार मूल्य से 8 प्रतिशत छूट पर फ्लोर प्राइस 968 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। चैनल ने बताया कि ब्लॉक डील के लिए कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) को ब्रोकर तय किया गया है।

होम फर्स्ट फाइनेंस के शेयर 29 नवंबर को एनएसई पर 3.15 प्रतिशत गिरकर 1,058 रुपये पर बंद हुए।

कंपनी ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 24.12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 92.22 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की थी। जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 74.3 करोड़ रुपये थी।

सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 374.23 करोड़ रुपये रही। जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 277.98 करोड़ रुपये से 34.62 प्रतिशत अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें