होम फर्स्ट फाइनेंस (Home First Finance) के तीन प्रमोटर, ट्रू नॉर्थ, ऑरेंज क्लोव और एथर फंड हाउसिंग फाइनेंस (True North, Orange Clove and Aether Fund) कंपनी में ब्लॉक डील के जरिए 14.7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए तैयार हैं। सीएनबीसी-आवाज़ ने 29 नवंबर इस बारे में रिपोर्ट दी। हमारे सहयोगी चैनल ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि ये ब्लॉक डील 1,267 करोड़ रुपये में होने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि मौजूदा बाजार मूल्य से 8 प्रतिशत छूट पर फ्लोर प्राइस 968 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। चैनल ने बताया कि ब्लॉक डील के लिए कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) को ब्रोकर तय किया गया है।
