Thyrocare Technologies : हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी थायरोकेयर टेक्नोलॉजी (Thyrocare Technologies) के शेयरों में आज 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके शेयरों की कीमत आज BSE पर इंट्राडे में 769 रुपये के भाव पर पहुंच गए। पिछले दो कारोबारी दिनों में इसके शेयरों में 26 फीसदी की रैली आई है। दरअसल, देश में एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 (Omicron BF.7) सामने आने के बाद दहशत का माहौल बन गया है। इसके चलते Thyrocare Tech के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, रिपोर्ट लिखे जान के समय इसके शेयरों की कीमत 9.25 फीसदी लुढ़क कर 636 रुपये पर आ गई है।
कैसा रहा है इस शेयर का प्रदर्शन
Thyrocare Technologies स्टॉक ने अपने निवेशकों को अब तक निराश किया है। पिछले 1 महीने में इस शेयर में महज 4.24 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, लॉन्ग टर्म के हिसाब से यह शेयर नेगेटिव में है। इस साल अब तक इसके शेयर 42.89 फीसदी टूट चुके हैं। ऐसे में यह निवेशकों के लिए पैसे लगाने का सही मौका भी साबित हो सकता है।
थायरोकेयर देश की लीडिंग पैन-इंडिया डायग्नोस्टिक चेन में से एक है जो मेडिकल डायग्नोस्टिक टेस्ट का काम करती है। कंपनी बीमारियों के शुरुआती स्टेज में ही पता लगाने और इससे जुड़े टेस्ट करने का काम करती है। प्राइवेट सेक्टर में थायरोकेयर पूरे देश में लेबोरेटरी सर्विसेज से जुड़ी एक लीडिंग कंपनी है। कंपनी की नवी मुंबई में पूरी तरह से ऑटोमेटेड टेस्टिंग फैसिलिटी है। लेबोरेटरी सर्विस प्रोवाइडर्स के रूप में, थायरोकेयर कोविड फ्रंटलाइन वॉरियर्स है। थायरोकेयर ने सेवन हिल्स अस्पताल, सायन अस्पताल और NESCO जंबो आइसोलेशन फैसिलिटी के लिए MCGM के लिए एकमात्र COVID टेस्टिंग लेबोरेटरी के रूप में कार्य किया। कंपनी ने आज तीन डेडिकेटेड COVID टेस्टिंग लेबोरेटरी में फैले 50,000 से अधिक स्वैब सैंपल को प्रोसेस करने और रिपोर्ट करने की क्षमता हासिल कर ली है। पिछले साल कंपनी ने अपनी RTPCR लेबोरेटरी के जरिए 47.2 लाख कोविड-आरटीपीसीआर जांच की थी।