Get App

Thyrocare Technologies के शेयरों में 10% का उछाल, दो दिनों में 26% चढ़ा स्टॉक, कोरोना के नए वैरिएंट के डर का असर

देश में एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 के सामने आने के बाद दहशत का माहौल बन गया है। इसके चलते Thyrocare Tech के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Dec 22, 2022 पर 1:45 PM
Thyrocare Technologies के शेयरों में 10% का उछाल, दो दिनों में 26% चढ़ा स्टॉक, कोरोना के नए वैरिएंट के डर का असर
हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी थायरोकेयर टेक्नोलॉजी (Thyrocare Technologies) के शेयरों में आज 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Thyrocare Technologies : हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी थायरोकेयर टेक्नोलॉजी (Thyrocare Technologies) के शेयरों में आज 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके शेयरों की कीमत आज BSE पर इंट्राडे में 769 रुपये के भाव पर पहुंच गए। पिछले दो कारोबारी दिनों में इसके शेयरों में 26 फीसदी की रैली आई है। दरअसल, देश में एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 (Omicron BF.7) सामने आने के बाद दहशत का माहौल बन गया है। इसके चलते Thyrocare Tech के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, रिपोर्ट लिखे जान के समय इसके शेयरों की कीमत 9.25 फीसदी लुढ़क कर 636 रुपये पर आ गई है।

कैसा रहा है इस शेयर का प्रदर्शन

Thyrocare Technologies स्टॉक ने अपने निवेशकों को अब तक निराश किया है। पिछले 1 महीने में इस शेयर में महज 4.24 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, लॉन्ग टर्म के हिसाब से यह शेयर नेगेटिव में है। इस साल अब तक इसके शेयर 42.89 फीसदी टूट चुके हैं। ऐसे में यह निवेशकों के लिए पैसे लगाने का सही मौका भी साबित हो सकता है।

क्या करती है कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें