Thyrocare Technologies : हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी थायरोकेयर टेक्नोलॉजी (Thyrocare Technologies) के शेयरों में आज 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके शेयरों की कीमत आज BSE पर इंट्राडे में 769 रुपये के भाव पर पहुंच गए। पिछले दो कारोबारी दिनों में इसके शेयरों में 26 फीसदी की रैली आई है। दरअसल, देश में एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन बीएफ.7 (Omicron BF.7) सामने आने के बाद दहशत का माहौल बन गया है। इसके चलते Thyrocare Tech के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि, रिपोर्ट लिखे जान के समय इसके शेयरों की कीमत 9.25 फीसदी लुढ़क कर 636 रुपये पर आ गई है।