Stocks to BUY: टिप्स म्यूजिक लिमिटेड (Tips Music Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तरों से करीब 25 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर कवरेज की शुरुआत करते हुए इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 800 रुपये प्रति शेयर रखा है। गुरुवार को यह शेयर 639 रुपये पर बंद हुआ था, यानी यहां से इसमें 25% तक की संभावित तेजी का अनुमान है।
JM फाइनेंशियल ने कहा कि टिप्स म्यूजिक भारत की प्रमुख म्यूजिक लेबल कंपनियों में से एक है। इसने वित्त वर्ष 2021 से 2025 के बीच 36% की ग्रोथ दर्ज की है, जो इंडस्ट्री की औसत दर से कहीं अधिक है। कंपनी ने भारत और ग्लोबल स्तर पर अपने म्यूजिक कैटलॉग का प्रभावी तरीके से वितरण कर यह ग्रोथ हासिल की है।
ब्रोकरेज का मानना है कि टिप्स म्यूजिक आने वाले समय में भी अपनी बाजार हिस्सेदारी मजबूत करती रहेगी। इसमें वार्नर म्यूजिक (Warner Music) के साथ ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन डील के विस्तार और रेवेन्यू का 25 से 30% हिस्सा नए कंटेंट में निवेश करने की प्रतिबद्धता के चलते मदद मिलेगी। JM फाइनेंशियल ने कहा कि जहां अधिकतर म्यूजिक कंपनियां कंटेंट डील्स में गिरावट और म्यूजिक OTT प्लेटफॉर्म्स के कंसॉलिडेशन के कारण ग्रोथ हासिल करने में संघर्ष कर रही हैं। वहीं टिप्स म्यूजिक की की अर्निंग्स में वार्नर के साथ डील के चलते स्थिरता की उम्मीद है।
ब्रोकरेज ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में इस समय दो बड़ी म्यूजिक कंपनियां लिस्ट हैं। इसमें टिप्स म्यूजिक के अलावा सारेगामा (Saregama) शामिल है। ब्रोकरेज ने कहा कि इन दोनों में उसे टिप्स का शेयर पसंद है। इसके पीछे इसने 4 कारण बताए हैं-
- कंपनी का म्यूजिक कंटेंट पर फोकस
- नया और अधिक मोनेटाइजेबल कैटलॉग
- Tips Films से नए म्यूजिक कंटेंट का लगातार मिलना
- पारदर्शी अकाउंटिंग पॉलिसी
हालांकि इसके साथ JM फाइनेंशियल ने टिप्स म्यूजिक से जुड़े कुछ जोखिम भी बताए हैं, जिन्हें निवेशकों को ध्यान में रखना चाहिए-
- नए कंटेंट के लिए कॉम्पिटिशन के कारण लागत में बढ़ोतरी
- वार्नर के साथ डिस्ट्रीब्यूशन डील में कोई व्यवधान
- पेड सब्सक्रिप्शन और डिजिटल पेनिट्रेशन में अनुमान से धीमी ग्रोत
Tips Music का शेयर गुरुवार को 1.2% गिरकर 639 रुपये के भाव पर बंद हुआ। साल 2025 की शुरुआत से अब तक स्टॉक में 13% की गिरावट आ चुकी है। हालांकि, ब्रोकरेज को उम्मीद है कि आगे इसमें आगे दमदार रिकवरी देखने को मिल सकती है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।