ज्वैलरी और घड़ियां बेचने वाली दिग्गज कंपनी टाइटन (Titan) की जल्द ही तमिलनाडु की ज्वैलरी कंपनी कैरटलेन में हिस्सेदारी और बढ़ जाएगी। इसके लिए टाइटन ने कैरटलेन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (Caratlane Trading Private Limited) की 27.18 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट कर लिया है। यह एग्रीमेंट आज हुआ है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इसके मुताबिक टाइटन कैरटलेन के फाउंडर और उनके परिवार से 4621 करोड़ रुपये में 91,90,327 शेयर खरीदेगी। यह सौदा 4621 करोड़ रुपये का है। सौदे की वैल्यू के हिसाब से कंपनी की वैल्यू करीब 17 हजार करोड़ रुपये बैठ रही है।