Get App

Titan की बिग शॉपिंग, CaratLane में हो जाएगी 98% से अधिक हिस्सेदारी

ज्वैलरी और घड़ियां बेचने वाली दिग्गज कंपनी टाइटन (Titan) की जल्द ही तमिलनाडु की ज्वैलरी कंपनी कैरटलेन में हिस्सेदारी और बढ़ जाएगी। इसके लिए टाइटन ने कैरटलेन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (Caratlane Trading Private Limited) की 27.18 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट कर लिया है। यह एग्रीमेंट आज हुआ है। जानिए यह सौदा किस भाव पर हुआ है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 19, 2023 पर 2:11 PM
Titan की बिग शॉपिंग, CaratLane में हो जाएगी 98% से अधिक हिस्सेदारी
CaratLane अनलिस्टेड कंपनी है। यह ज्वैलरी बनाती और बेचती है और यह Titan की सब्सिडियरी है।

ज्वैलरी और घड़ियां बेचने वाली दिग्गज कंपनी टाइटन (Titan) की जल्द ही तमिलनाडु की ज्वैलरी कंपनी कैरटलेन में हिस्सेदारी और बढ़ जाएगी। इसके लिए टाइटन ने कैरटलेन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (Caratlane Trading Private Limited) की 27.18 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट कर लिया है। यह एग्रीमेंट आज हुआ है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। इसके मुताबिक टाइटन कैरटलेन के फाउंडर और उनके परिवार से 4621 करोड़ रुपये में 91,90,327 शेयर खरीदेगी। यह सौदा 4621 करोड़ रुपये का है। सौदे की वैल्यू के हिसाब से कंपनी की वैल्यू करीब 17 हजार करोड़ रुपये बैठ रही है।

अनलिस्टेड कंपनी है CaratLane

कैरटलेन प्राइवेट अनलिस्टेड कंपनी है। यह ज्वैलरी बनाती और बेचती है और यह टाइटन की सब्सिडियरी है। टाइटन में इसकी पहले से ही 71.09 फीसदी हिस्सेदारी है। अब 27.18 हिस्सेदारी खरीदने के बाद इसकी हिस्सेदारी कैरटलेन में 98.28 फीसदी हो जाएगी। हालांकि इस सौदे को अभी कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से मंजूरी लेने की जरूरत होगी। इसके अलावा इसे और भी अप्रूवल लेना होगा जैसे कि रेगुलेटरी अप्रूवल। कंपनी ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक खरीदारी के लिए पैसों का इंतजाम कैश बैलेंस, आंतरिक रूप से जुटाए गए पैसे और कर्ज के जरिए होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें