आज ब्रोकरेज के रडार पर निवेश और ट्रेडिंग के लिए फेडरल बैंक, मैरिको, हिंडाल्को, साइयंट और आरबीएल बैंक जैसे शेयर शामिल हैं। इन स्टॉक्स पर अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रेटिंग दी है। वहीं फेडरल बैंक के सालाना Q4 अपडेट के मुताबिक बैंक का CASA 67,121 करोड़ रुपये से 4% बढ़कर 69,739 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि कस्टमर डिपॉजिट 1.78 लाख करोड़ रुपये से 13% बढ़कर 2.01 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कुल डिपॉजिट 1.81 लाख करोड़ रुपये से 17% बढ़कर 2.13 लाख करोड़ रुपये हो गया। लिहाजा मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं दूसरी तरफ मैरिको के सालाना Q4 अपडेट के मुताबिक कंपनी का Q4 बिजनेस वॉल्यूम में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ नजर आई है। पैराशूट कोकोनट ऑयल में हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ रही है। कंपनी की Q4 में कंसोलिडेटेड आय ग्रोथ सालाना आधार पर लो सिंगल डिजिट में रही। वहीं Q4 में प्रीमियम पर्सनल केयर सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ नजर आई। नोमुरा ने मैरिको पर न्यू्ट्रल रेटिंग दी है।