Get App

Today's Broker's Top Picks: फेडरल बैंक, मैरिको, हिंडाल्को, साइयंट और आरबीएल बैंक हैं ब्रोकरेज के रडार पर

FEDERAL BANK पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 175 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक बैंक की डिपॉजिट और लोन ग्रोथ दोनों अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं। कस्टम डिपॉजिट सालाना आधार पर 13.3% जबकि तिमाही आधार पर 4.9% बढ़ी है। लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 20.2% बढ़ी है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 05, 2023 पर 11:26 AM
Today's Broker's Top Picks: फेडरल बैंक, मैरिको, हिंडाल्को, साइयंट और आरबीएल बैंक हैं ब्रोकरेज के रडार पर
RBL BANK पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 130 रुपये/शेयर निर्धारित किया है

आज ब्रोकरेज के रडार पर निवेश और ट्रेडिंग के लिए फेडरल बैंक, मैरिको, हिंडाल्को, साइयंट और आरबीएल बैंक जैसे शेयर शामिल हैं। इन स्टॉक्स पर अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी रेटिंग दी है। वहीं फेडरल बैंक के सालाना Q4 अपडेट के मुताबिक बैंक का CASA 67,121 करोड़ रुपये से 4% बढ़कर 69,739 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि कस्टमर डिपॉजिट 1.78 लाख करोड़ रुपये से 13% बढ़कर 2.01 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कुल डिपॉजिट 1.81 लाख करोड़ रुपये से 17% बढ़कर 2.13 लाख करोड़ रुपये हो गया। लिहाजा मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं दूसरी तरफ मैरिको के सालाना Q4 अपडेट के मुताबिक कंपनी का Q4 बिजनेस वॉल्यूम में मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ नजर आई है। पैराशूट कोकोनट ऑयल में हाई सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ रही है। कंपनी की Q4 में कंसोलिडेटेड आय ग्रोथ सालाना आधार पर लो सिंगल डिजिट में रही। वहीं Q4 में प्रीमियम पर्सनल केयर सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ नजर आई। नोमुरा ने मैरिको पर न्यू्ट्रल रेटिंग दी है।

मॉर्गन स्टैनली ने फेडरल बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 175 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बैंक की डिपॉजिट और लोन ग्रोथ दोनों अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। सालाना आधार पर कस्टम डिपॉजिट 13.3% बढ़ी है जबकि तिमाही आधार पर 4.9% बढ़ी है। वहीं सालाना आधार पर लोन ग्रोथ 20.2% बढ़ी है जबकि तिमाही आधार पर 3.8% बढ़ी है।

NOMURA ON MARICO

नोमुरा ने मैरिको पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 565 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि अर्बन और प्रीमियम कैटेगरी प्रोडक्ट्स की डिमांड स्थिर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें