Top trading ideas: 31 मार्च 2023 को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में 2.5 फीसदी की रैली देखने को मिली। ये पिछले साल जुलाई के बाद की बाजार की हाइएस्ट वीकली रैली थी। बाजार की ये रैली ग्लोबल बाजार की मजबूती के दम पर आई थी। बाजार को सभी अहम सेक्टरों में हुई खरीदारी का फायदा मिला था। शुक्रवार की जोरदार तेजी ने बाजार के शानदार साप्ताहिक प्रदर्शन में सबसे ज्यादा योगदान दिया था। शुक्रवार को निफ्टी 17360 के स्तर पर बंद हुआ था। ये पिछले 3 हफ्तों का निफ्टी का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। निफ्टी ने डेली और वीकली दोनों चार्ट्स पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है। ये बाजार में मजबूती कायम रहने का संकेत है।