Get App

Top trading ideas: बाजार में हुई बुल्स की वापसी, अप्रैल सिरीज में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Top trading ideas:शुक्रवार को निफ्टी 17360 के स्तर पर बंद हुआ था। ये पिछले 3 हफ्तों का निफ्टी का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। निफ्टी ने डेली और वीकली दोनों चार्ट्स पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है। ये बाजार में मजबूती कायम रहने का संकेत है। बाजार जानकारों का कहना है कि अब आगे निफ्टी 17500-17600 की तरफ जा सकता है। ये इसका 200-day EMA भी है। इसी लेवल पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन एंटरेस्ट और कॉल राइटिंग भी देखने को मिली है

Sunil Matkarअपडेटेड Apr 03, 2023 पर 8:11 AM
Top trading ideas: बाजार में हुई बुल्स की वापसी, अप्रैल सिरीज में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव
बाजार में आई व्यापक आधार वाली खरीदारी के दम पर मार्केट सेंटीमेंट में सुधार आया है। अब निफ्टी के लिए 17200-17130 के जोन में पहला सपोर्ट है

Top trading ideas: 31 मार्च 2023 को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में 2.5 फीसदी की रैली देखने को मिली। ये पिछले साल जुलाई के बाद की बाजार की हाइएस्ट वीकली रैली थी। बाजार की ये रैली ग्लोबल बाजार की मजबूती के दम पर आई थी। बाजार को सभी अहम सेक्टरों में हुई खरीदारी का फायदा मिला था। शुक्रवार की जोरदार तेजी ने बाजार के शानदार साप्ताहिक प्रदर्शन में सबसे ज्यादा योगदान दिया था। शुक्रवार को निफ्टी 17360 के स्तर पर बंद हुआ था। ये पिछले 3 हफ्तों का निफ्टी का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। निफ्टी ने डेली और वीकली दोनों चार्ट्स पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया है। ये बाजार में मजबूती कायम रहने का संकेत है।

बाजार जानकारों का कहना है कि अब आगे निफ्टी 17500-17600 की तरफ जा सकता है। ये इसका 200-day EMA भी है। इसी लेवल पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन एंटरेस्ट और कॉल राइटिंग भी देखने को मिली है। हालांकि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी में कुछ कंसोलीडेशन भी दिख सकता है। ऐसे में निफ्टी के लिए 17000 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

एंजेल वन (Angel One) के ओशो कृष्ण का कहना है कि बाजार में आई व्यापक आधार वाली खरीदारी के दम पर मार्केट सेंटीमेंट में सुधार आया है। अब निफ्टी के लिए 17200-17130 के जोन में पहला सपोर्ट उसके बाद 17000 पर बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ 17450-17580 की बाधा टूटने में निफ्टी में और बड़ी तेजी आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें