Top trading ideas: एक सप्ताह के कंसोलीडेशन के बाद बाजार ने मजबूती दिखाई और 12 मई को खत्म हुए हफ्ते में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स ने पिछले हफ्ते में एक शूटिंग स्टार पैटर्न के गठन के बाद वीकली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसके अलावा निफ्टी में लगातार सातवें हफ्ते हायर हाई फॉर्मेशन जारी रहा और और ये 246 अंकों की बढ़त के साथ 18315 पर बंद हुआ। ये पिछले दिसंबर के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है।