Get App

Top trading ideas: निफ्टी में तेजी जारी रहने की उम्मीद, शॉर्ट टर्म में छप्पर फाड़ कमाई के लिए इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव

Top trading ideas:निफ्टी अधिकांश कारोबारी सत्र में कंसोलीडेशन जोन के ऊपरी छोर पर टिका रहा है। इससे इसमें निहित ताकत की संकेत मिलता है। अब निफ्टी के लिए 18200 पर शॉर्ट टर्म सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 18100-18000 पर अगले सपोर्ट हैं। दूसरी निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18500 पर पहला लक्ष्य नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो फिर आने वाले हफ्तों में इसमें और तेजी आ सकती है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 15, 2023 पर 11:32 AM
Top trading ideas: निफ्टी में तेजी जारी रहने की उम्मीद, शॉर्ट टर्म में छप्पर फाड़ कमाई के लिए इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव
एडोर वेल्डिंग में 1115 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 1280 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में ये स्टॉक 8 फीसदी रिटर्न दे सकता है

Top trading ideas: एक सप्ताह के कंसोलीडेशन के बाद बाजार ने मजबूती दिखाई और 12 मई को खत्म हुए हफ्ते में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स ने पिछले हफ्ते में एक शूटिंग स्टार पैटर्न के गठन के बाद वीकली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसके अलावा निफ्टी में लगातार सातवें हफ्ते हायर हाई फॉर्मेशन जारी रहा और और ये 246 अंकों की बढ़त के साथ 18315 पर बंद हुआ। ये पिछले दिसंबर के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है।

यहां तक कि मोमेंटम इंडिकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 14) ने बुलिश रुझान दिखाया है। इसके साथ ही एमएसीडी (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस) भी वीकली स्केल पर जीरो लाइन से ऊपर पॉजिटिव क्रॉसओवर दे रहा है। ऐसें में आने वाले सत्रों में निफ्टी 50 इंडेक्स में 18500-18700 का स्तर पर भी देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 18200 पर मजबूत सपोर्ट है। इसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 18000 पर है।

एंजेल वन के हेड रिसर्च, टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स समित चव्हाण का कहना है कि निफ्टी अधिकांश कारोबारी सत्र में कंसोलीडेशन जोन के ऊपरी छोर पर टिका रहा है। इससे इसमें निहित ताकत की संकेत मिलता है। अब निफ्टी के लिए 18200 पर शॉर्ट टर्म सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 18100-18000 पर अगले सपोर्ट हैं। दूसरी निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18500 पर पहला लक्ष्य नजर आ रहा है। अगर निफ्टी इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो फिर आने वाले हफ्तों में इसमें और तेजी आ सकती है। ऐसें में बाजार में गिरावट पर खरीद की रणनीति अपनानी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें