Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- CUPID पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी का Universal-Halwasiya ग्रुप के साथ करार हुआ। Cupid में Universal-Halwasiya ग्रुप 42% हिस्सा खरीदेगा। ग्रुप ओमप्रकाश गर्ग, वीणा गर्ग से मैनेजमेंट कंट्रोल लेगा। डील के बाद 26% हिस्से के लिए ओपन ऑफर लाया जायेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 11, 2023 पर 9:21 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
ADANI ENTERPRISES पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि प्रोमोटर ने 21 अगस्त-7 सितंबर के बीच अतिरिक्त 2.06% हिस्सेदारी खरीदी है

Top 20 Stocks Today- क्यूपिड के प्रोमोटर्स Universal-Halwasiya ग्रुप को करीब 42% हिस्सा बेचेंगे। कंपनी 325 रुपये के भाव पर 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लायेगी। इसकी वजह से कंपनी के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए CUPID और ADANI ENTERPRISES सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) SJVN (Green)

SJVN ने BBMB (Bhakra Beas Management Board) से पावर परचेज अग्रीमेंट किया। सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए पावर परचेज अग्रीमेंट किया। हिमाचल, पंजाब में 18 MW सोलर पावर प्लांट लगाएगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें