Top 20 Stocks Today- ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 17% से ज्यादा घटकर 795 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में रेवेन्यू पर भी दबाव दिखा। मार्जिन पर तगड़ी मार देखने को मिली। लिहाजा आज ग्रासिम के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PTC INDUSTRIES और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।