Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- PTC INDUSTRIES पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि SAFRAN एयरक्राफ्ट इंजन के साथ कंपनी ने करार किया है। LEAP इंजन कास्टिंग पार्ट के मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार हुआ। कंपनी इंजन डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल लीडर है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 15, 2023 पर 9:21 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
GRASIM INDUSTRIES पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q2 में आय 6442 करोड़ रुपये रही जबकि मुनाफा 795 करोड़ रुपये रहा

Top 20 Stocks Today- ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी का मुनाफा 17% से ज्यादा घटकर 795 करोड़ रुपये रहा। दूसरी तिमाही में रेवेन्यू पर भी दबाव दिखा। मार्जिन पर तगड़ी मार देखने को मिली। लिहाजा आज ग्रासिम के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए PTC INDUSTRIES और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. HDFC BANK (Green)

बेहतर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में तेजी संभव है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें