Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- SULA VINEYARDS पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि 12-14 अगस्त के बीच वाइन टूरिज्म बढ़ा है। नासिक और बंगलुरु में विजिटर में बढ़ोतरी हुई है। 3 दिन में वाइन टूरिज्म की आय 2.08 करोड़ रुपये रही। पिछले साल के मुकाबले 40% ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है

अपडेटेड Aug 18, 2023 पर 10:37 AM
Story continues below Advertisement
ZYDUS LIFE पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। कंपनी को Doxepin टैबलेट के लिए US FDA से मंजूरी मिली। डिप्रेशन जैसी बीमारियों के इलाज में ये दवा उपयोगी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- तीन दिनों की गिरावट के बाद संभला क्रूड का भाव आज संभलता हुआ दिखाई दिया। क्रूड का भाव 84 डॉलर के करीब पहुंच गया। वहीं सोने में लगातार नौवे दिन दबाव देखने को मिला। सोने के भाव 1920 डॉलर के करीब पहुंच गये। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। गोल्ड लोन वाली कंपनियों के शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SULA VINEYARDS और ZYDUS LIFE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. PAGE INDUSTRIES (Red)

    29 सितंबर से कंपनी निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर होगी


    2. HDFC AMC (Red)

    29 सितंबर से कंपनी निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर होगी

    3. PNB (Green)

    29 सितंबर से कंपनी निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल होगी

    4. SHRIRAM FINANCE (Green)

    29 सितंबर से कंपनी निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल होगी

    5. YES BANK (Green)

    बैंक ने IRIS नाम से नया मोबाइल बैंकिंग ऐप पेश किया

    6. YATHARTH HOSPITAL (Green)

    कंपनी के Q1 नतीजे अच्छे रहे। शेयर में तेजी की संभावना है

    7. PVRINOX (Green)

    नई फिल्म GHOOMER रिलीज हुई है। इसके अलावा हाल ही रिलीज हुई बाकी की हिंदी फिल्में अच्छा बिजनेस कर रही हैंं

    8. CINELINE INDIA (Green)

    नई फिल्म GHOOMER रिलीज हुई है। इसके अलावा हाल ही रिलीज हुई बाकी की हिंदी फिल्में अच्छा बिजनेस कर रही हैंं

    9. UFO MOVIEZ INDIA (Green)

    नई फिल्म GHOOMER रिलीज हुई है। इसके अलावा हाल ही रिलीज हुई बाकी की हिंदी फिल्में अच्छा बिजनेस कर रही हैंं

    10. SULA VINEYARDS (Green)

    कंपनी की 13 अगस्त को 82 लाख, 14 अगस्त को 70 लाख की आय रही। 13 अगस्त को रिकॉर्ड सिंगल डे 82 लाख रुपये आय रही। 12-14 अगस्त के बीच वाइन टूरिज्म बढ़ा। नासिक और बंगलुरु में विजिटर में बढ़ोतरी हुई। 3 दिन में वाइन टूरिज्म की आय 2.08 करोड़ रुपये रही। पिछले साल के मुकाबले 40% ज्यादा ग्रोथ रही

    Trade setup : आज बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-ZYDUS LIFE (Green)

    Doxepin टैबलेट के लिए US FDA से मंजूरी मिली। डिप्रेशन जैसी दिमाग से जुड़ी बीमारियों के इलाज में उपयोगी है

    2-LTI MINDTREE (Green)

    अफ्लाक (Aflac) ने कंपनी को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पार्टनर चुना

    3-NTPC (Green)

    सब्सिडियरी NTPC माइनिंग के साथ बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया। कोल माइनिंग कारोबार अलग करने के लिए एग्रीमेंट किया

    4-TATA STEEL (Green)

    कंपनी ने 18 सितंबर को शेयरधारकों की बैठक बुलाई। TRF मर्जर पर मंजूरी के लिए बैठक बुलाई है

    5-TRF (Green)

    टाटा स्टील ने 18 सितंबर को शेयरधारकों की बैठक बुलाई है। TRF मर्जर पर मंजूरी के लिए बैठक बुलाई

    6-SOUTH INDIAN BANK (Green)

    पीआर शेषाद्री साउथ इंडिया बैंक के MD-CEO होंगे। पीआर शेषाद्री की नियुक्ति को RBI ने मंजूरी दी। पीआर शेषाद्री की नियुक्ति 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावी होगी

    7-NLC INDIA (Green)

    कंपनी ने RUVNL (राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड) के साथ पावर सप्लाई के लिए लॉन्ग टर्म करार किया। कंपनी RUVNL को 300 MW सोलर पावर सप्लाई करेगी।

    8- FINOLEX CABLE

    जेफरीज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। 1270 का टारगेट दिया है

    9- SAFARI IND (GREEN)

    प्रभुदास लीलाधर की रिपोर्ट है इसकी ग्रोथ कम से 15 प्रतिशत दिखाई देगी

    10- JOHNSON HITACHI (RED)

    इसमें पिछले दिनों 35 प्रतिशत रैली हुई है। अब मुनाफावसूली हो रही है लिहाजा शेयर में गिरावट नजर आ सकती है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।