Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- TATA STEEL पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि ब्रिटिश सरकार और टाटा स्टील में करार हुआ है। पोर्ट टालबोट में 125 करोड़ पाउंड निवेश करने पर करार हुआ है। कंपनी को ब्रिटिश सरकार से 50 करोड़ पाउंड की मदद मिलेगी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 9:26 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
BHARAT DYNAMICS पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। DAC ने 45,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी। हवा से सतह पर मारने वाली मिलाइल ध्रुवास्त्र की खरीद को मंजूरी मिली

Top 20 Stocks Today- सरकार ने क्रूड के उबाल के बीच विंडफॉल टैक्स 49% बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रति टन किया। वहीं ATF और डीजल पर ड्यूटी में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BHARAT DYNAMICS और TATA STEEL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BHARAT DYNAMICS (Green)

DAC ने 45,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी। हवा से सतह पर मारने वाली मिलाइल ध्रुवास्त्र की खरीद को मंजूरी मिली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें