Top 20 Stocks Today- टाटा स्टील ने अपनी सिंगापुर यूनिट T STEEL HOLDINGS में हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी ने 2603 करोड़ रुपये में 191 करोड़ शेयर खरीदे हैं। पिछले साल भी कंपनी ने T स्टील में हिस्सेदारी बढ़ाई थी। इसकी वजह से आज इस कंपनी के शेयर में और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Sanofi Consumer Healthcareऔर Berger Paints सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।