Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- TCS पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि US Court of Appeals के खिलाफ US सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी की याचिका खारिज की। अब TCS 14 करोड़ डॉलर के जुर्माने का भुगतान करेगी। Q3 फाइनेंशियल स्टेटमेंट में 12.5 करोड़ डॉलर का प्रोविजन करेगी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 22, 2023 पर 9:29 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
JK PAPER पर दूसरे एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी को IT डिपार्टमेंट से 65.56 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला

Top 20 Stocks Today- फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के डिटेल्स आने के बाद पीली धातु यानी कि सोने में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। COMEX पर सोने का भाव 1% से ज्यादा चढ़कर 2000 डॉलर के पार निकल गया। इसकी वजह से गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TCS और JK PAPER सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1. WIPRO (Green)

कंपनी ने NVIDIA के साथ करार किया। हेल्थकेयर कंपनियों को जनरेटिव AI मुहैया कराने के लिए करार किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें