Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- BAJAJ HOUSING FINANCE पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर आय 1,911.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,410.2 करोड़ रुपये रही। कंपनी का दूसरी तिमाही में मुनाफा 451 करोड़ रुपये से बढ़कर 545.6 करोड़ रुपये रहा
Trent पर दूसरे एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि चार्ट पर बड़ा ब्रेकआउट नजर आया। इसमें 7750 रुपये के नीचे कमजोरी कायम रह सकती है
Top 20 Stocks Today-आज निफ्टी कंपनी बजाज फाइनेंस के दूसरी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। कंपनी की ब्याज से कमाई 23% बढ़ सकती है। मुनाफे में 13% की बढ़त संभव है। मार्जिन पर हल्का दबाव संभव है। इसके साथ ही कोफोर्ज, परसिस्टेंट समेत वायदा की 8 कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। रिजल्ट की वजह से इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए MARUTI SUZUKI और PI Industries सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) MARUTI SUZUKI (GREEN)
Hyundai मोटर इंडिया के IPO की आज लिस्टिंग होगी
2) TATA MOTORS (GREEN)
UPSRTC से 1,000 डीजल बस चेसिस का बड़ा ऑर्डर मिला
3) BAJAJ HOUSING FINANCE (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 451 करोड़ रुपये से बढ़कर 545.6 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 1,911.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,410.2 करोड़ रुपये रही
4) CITY UNION BANK (GREEN)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 281 करोड़ रुपये से बढ़कर 285 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 538.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 582.5 करोड़ रुपये रही
5) 360 ONE WAM (RED)
सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 186 करोड़ रुपये से बढ़कर 245 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 550 करोड़ रुपये से बढ़कर 863 करोड़ रुपये रही
6) BHANSALI ENGINEERING POLYMERS (RED)
सालाना आधार पर Q2 में आय 314.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 366.9 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 57.6 करोड़ रुपये से घटकर 53 करोड़ रुपये रहा। Q2 में मुनाफा 48.2 करोड़ रुपये से घटकर 46.3 करोड़ रहा
7) MAZAGON DOCK SHIPBUILDERS (GREEN)
अंतरिंम डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट पर बोर्ड बैठक आज होगी
8) SARVESHWAR FOODS (GREEN)
Q2 में आय 32% बढ़कर 271 करोड़ रुपये रही। Q2 में EBITDA 48% बढ़कर 21 करोड़ रुपये रहा
9) RELIGARE ENTERPRISES (RED)
ये स्टॉक BROKERAGES के रडार पर है। इस ब्रोकरेज ने बेयरिश राय दी है
10) SHARE INDIA SECURITIES (RED)
ये स्टॉक BROKERAGES के रडार पर है। इस ब्रोकरेज ने बेयरिश राय दी है
कल शेयर 100DEMA के नीचे बंद हुआ। कल शेयर में भारी शॉर्ट सेलिंग देखने को मिली। अगला सपोर्ट 4290 रुपये पर दिख रहा है
2) SBI Cards (RED)
चार्ट पर इनवर्टेड फ्लैग ब्रेकआउट पैटर्न दिख रहा है। इसमें 730 रुपये के नीचे कमजोरी और बढ़ने की आशंका है
3) Syngene (RED)
डेली चार्ट पर शेयर 100DEMA के नीचे फिसला
4) Ramco Cements (RED)
डेली चार्ट पर बड़ा ब्रेकआउट देखने को मिला। राइजिंग चैनल भी टूटा, अब इसमें शॉर्ट सेलिंग की उम्मीद है
5) Trent (RED)
चार्ट पर बड़ा ब्रेकआउट नजर आया। इसमें 7750 रुपये के नीचे कमजोरी कायम रह सकती है
6) ACC (GREEN)
गिरते हुए बाजार में भी मजबूत क्लोजिंग दी है। शुक्रवार का रिवर्सल कल भी जारी रहा। ये शेयर 2720 रुपये तक पहुंच सकता है
7) ICICI Bank (GREEN)
कोई मजबूत क्लोजिंग नहीं दी, लेकिन फिर भी सभी एवरेजों से ऊपर बना है। पुट राइटर्स जोन, 1250 तक पुलबैक की संभावना बनी हुई है
8) LTI Mindtree (RED)
28 अगस्त के बाद से एक बड़ा रेंज ब्रेक आउट आया और बेस टूट गया। निफ्टी आईटी ने भी 50DEMA को तोड़ दिया
9) USL (RED)
इसमें शॉर्ट्स बनते दिखे, 100DEMA टूट गया। इसमें अगला सपोर्ट 1460/65 पर नजर आया
10) SBI (GREEN)
अभी भी 810 के बेस का उल्लंघन नहीं हुआ है। 810-805 जोन में लॉन्ग बनने की संभावना है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)