GLENMARK PHARMA पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंस की 75% हिस्सेदारी बेचेगी। चेयरमैन ने कहा हिस्सा बिक्री से कंपनी कैश पॉजिटिव होगी
Top 20 Stocks Today-ब्रेंट का भाव फिर 94 डॉलर के करीब पहुंचा। 90 डॉलर के ऊपर WTI में कारोबार होता हुआ दिखाई दिया। कल ब्रेंट का भाव 93 डॉलर के नीचे लुढ़का था। Goldman Sachs का कहना है कि ब्रेंट का भाव 100 डॉलर तक पहुंच सकता है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GLENMARK PHARMA और SUNTECK REALTY सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
MMR में हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए IFC के साथ करार किया। ज्वाइंट वेंचर में 750 करोड़ की लागत से 6 ग्रीन हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाएगी
2- IDEA FORGE (Green)
M/S. स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग से 58 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।
3-NBCC (Green)
SAIL के भिलाई प्लांट से 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला।
4- RVNL (Green)
हाईवे निर्माण के लिए NHAI के साथ MoU साइन किया
5- ELECTRONICS MART (Red)
प्रोमोटर करण बजाज ने करीब 2 करोड़ शेयर बेचे। मोतीलाल फंड ने 60.4 लाख शेयर 143 रुपये के भाव पर खरीदे
6- ZUARI IND (Green)
कंपनी NCDs के जरिए फंड जुटाने की योजना बनाई है। 26 सितंबर को बोर्ड बैठक में फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी
7- APOLLO MICROSYSTEM (Green)
Apollo Micro Systems ने Apollo Defence Industries नाम से नई शाख इन्कॉर्पोरेट की है
8-VENUS PIPES (Green)
प्रोमोटर अरुण कोठारी ने 37,425 शेयर खरीदे
9- ICICI LOMBARD (Red)
भार्गव दासगुप्ता ने कंपनी के MD, CEO पद से इस्तीफा दिया
10- GAIL (Green)
मॉर्गन स्टैनली ने गैस डिमांड के चलते स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)