Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- RITES पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया। उनका कहना है कि कंपनी को रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का 532 करोड़ का ऑर्डर मिला। इसके साथ ही PARAS DEFENCE & SPACE TECHNOLOGIES पर भी GREEN सिग्नल देकर कहा कि कंपनी ने नवी मुंबई में अत्याधुनिक ऑप्टिकल सिस्टम टेस्टिंग प्लांट खोला
Tech Mahindra पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि अच्छे रिस्क रिवॉर्ड के साथ IT में सबसे मजबूत शेयर है। इसमें 1760 अगला सप्लाई जोन हो सकता है
Top 20 Stocks Today- कच्चे तेल में तेजी का रुख कायम है। ब्रेंट का भाव 75 डॉलर के पार निकला। यूक्रेन-रूस टेंशन बढ़ने से पिछले हफ्ते ब्रेंट करीब 6 परसेंट भागा। उधर सोने में भी मजबूती देखने को मिली। दूसरी तरफ कॉमेक्स गोल्ड का भाव सेफ हेवेन की डिमांड बढ़ने से 2700 डॉलर के ऊपर निकला। इसकी वजह से आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, सीमेंट, पेंट कंपनियों और गोल्ड लोन देनेवाली कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है और बाजार की नजरें भी इन स्टॉक्स पर रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए RITES और Tech Mahindra सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) RITES (GREEN)
कंपनी को रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का 532 करोड़ का ऑर्डर मिला
2) PARAS DEFENCE & SPACE TECHNOLOGIES (GREEN)
नवी मुंबई में अत्याधुनिक ऑप्टिकल सिस्टम टेस्टिंग प्लांट खोला
3) COCHIN SHIPYARD (GREEN)
US के सीट्रियम लेटर्न्यू के साथ कंपनी ने करार किया। भारतीय बाजार के लिए जैक-अप रिग बनाने के लिए करार किया
4) BHARAT DYNAMICS (GREEN)
अच्छे घरेलू संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है
5) TITAGARH RAIL SYSTEMS (GREEN)
अच्छे घरेलू संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है
6) AARTECH SOLONICS (GREEN)
कंपनी अडैप्टिव अल्टरनेट पावर मॉड्यूल का विकास किया। इसके सुदर्शन चक्र कॉर्पोरेशन, IIT मुंबई के साथ मिलकर बनाया
7) TORRENT PHARMACEUTICALS (GREEN)
USFDA ने पीथमपुर प्लांट को VAI जारी किया
8) CESC (GREEN)
Eminent चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूटर में 100% हिस्सा खरीदेगी। Eminent 871 करोड़ में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। बता दें कि Eminent कंपनी की सब्सिडियरी है
9) MAHINDRA LIFESPACE DEVELOPERS (GREEN)
इंडस्ट्रियल क्लस्टर कारोबार के लिए सुमितोमो के साथ करार किया
10) CENTRAL BANK OF INDIA (GREEN)
इंश्योरेंस कारोबार को RBI की मंजूरी मिली। JV के जरिए इंश्योरेंस कारोबार को RBI की मंजूरी मिली है। Generali Group के साथ JV को RBI की मंजूरी मिली
शुक्रवार को शेयर सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ। इसमें 12000 अगला सप्लाई जोन हो सकता है
2) Persistent (GREEN)
कंपनी का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ
3) PFC (GREEN)
शेयर 481 के पार निकला तो इसमें और तेजी की उम्मीद है
4) Tech Mahindra (GREEN)
अच्छे रिस्क रिवॉर्ड के साथ IT में सबसे मजबूत शेयर है। इसमें 1760 अगला सप्लाई जोन हो सकता है
5) TRENT (GREEN)
शेयर में रिवर्सल के संकेत मिले हैं। अगला सप्लाई जोन 6800 पर संभव है
6) USL (GREEN)
शेयर ने स्लोपिंग डाउनवर्ड चैनल को तोड़ा। इसमें 1500 के ऊपर रेंज ब्रेकआउट की उम्मीद है
7) COROMANDAL (GREEN)
इसमें एक बड़ा मल्टीमंथ ब्रेकआउट देखने को मिला है। इसमें1800 रुपये के ऊपर जोरदार मजबूती नजर आयेगी
8) DIVIS LAB (GREEN)
शेयर ने फॉलिंग चैनल को तोड़ा। इसके टेक्निकल सेटअप अच्छे है। इसके 6000 के पार जाने पर और तेजी की उम्मीद है
9) EICHER MOTORS (GREEN)
इसमें 500 रुपये के ऊपर एक सप्लाई जोना है। इसके ऊपर एक रेंज ब्रेकआउट है। यहां से टेक्निकल सेटअप अच्छा नजर आ रहा है
10) HAVELLS (GREEN)
शेयर ने रिवर्सल पर 20DEMA को टेस्ट किया। ये 1702 के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)