Top 20 Stocks Today: कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला जारी है। ब्रेंट करीब 2 परसेंट उछलकर 69 डॉलर के करीब पहुंचा। उधर फेड से रेट कट की उम्मीद से सोने में भी मजबूती देखने को मिला। COMEX GOLD 3400 डॉलर के ऊपर बरकरार है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Titan और HIND ZINC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
