Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stocks Today- DREAMFOLKS SERVICES पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि स्मॉल कैप वर्ल्ड फंड ने खुले बाजार में 11 लाख शेयर बेचे हैं। कंपनी में स्मॉल कैप वर्ल्ड फंड ने हिस्सेदारी 5.15% से घटाकर 3% की है। वहीं ORACLE FINANCIAL SERVICES पर भी इन्होंने Red सिग्नल दिया है। इसकी वजह ये है कि चैतन्य कामत ने MD और CEO के पद से इस्तीफा दिया
RAILTEL पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि RVNL-MPCC की JV को 174.27 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
Top 20 Stocks Today- प्रोडक्शन में कटौती जारी रहने की आशंकाओं से कच्चे तेल में लगातार पांचवे दिन उछाल देखने को मिला। क्रूड का भाव 89 डॉलर के करीब पहुंच गया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए DREAMFOLKS SERVICES और RAILTEL सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) INDIAN ENERGY EXCHANGE (Green)
अगस्त में कुल इलेक्ट्रिसिटी वॉल्यूम 21% बढ़कर 8,469 MU रहा
2) M&M FINANCIAL (Green)
अगस्त में लोन बांटने की दर 15% बढ़कर 4400 करोड़ रुपये रही। अगस्त में कलेक्शन एफिशिएंसी 96% पर रही
3) ORACLE FINANCIAL SERVICES (Red)
चैतन्य कामत ने कंपनी के MD और CEO के पद से इस्तीफा दिया
4) DREAMFOLKS SERVICES (Red)
स्मॉल कैप वर्ल्ड फंड ने खुले बाजार में 11 लाख शेयर बेचे। स्मॉल कैप वर्ल्ड फंड ने हिस्सेदारी 5.15% से घटाकर 3% की
5) SAPPHIRE FOODS INDIA (Red)
सागिस्टा रियल्टी एडवाइजर्स ने खुले बाजार में 79,144 शेयर बेचे
6) ICRA LIMITED (Red)
आदित्य बिड़ला सन लाइफ MF ने 2.37 लाख शेयर बेचे। आदित्य बिड़ला सन लाइफ MF ने हिस्सेदारी 9.01% से घटाकर 6.88% की
7) SPICEJET (Green)
स्पाइस हेल्थकेयर को प्रेफरेंशियल आधार पर शेयर, वॉरंट जारी किए। कंपनी को 3.41 करोड़ शेयर और 13.15 करोड़ वॉरंट आवंटित किए
8) RAIL VIKAS NIGAM (Green)
वेस्टर्न रेलवे ने RVNL-MPCC की JV को L1 बिडर घोषित किया। कुल 174.27 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर घोषित किया। वडोदरा डिविजन में सभी सिविल इंजीनियरिंग काम के लिए L1 बिडर चुना। JV में RVNL की 74% और MPCC 26% हिस्सेदारी है
9) DHANUKA AGRITECH (Green)
कंपनी ने TIZOM के नाम से नया हर्बिसाइड प्रोडक्ट लॉन्च किया। नया हर्बिसाइड प्रोडक्ट गन्ने की फसल पर छिड़काव के काम आएगा
10) DHUNSERI VENTURES (Green)
कंपनी ने अमेरिकी कंपनी DYL USA INC. में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 72.33% की
RVNL-MPCC की JV को 174.27 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
3- RAILTEL (Green)
RVNL-MPCC की JV को 174.27 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
4-GAIL (Green)
बाजार का फोकस फिलहाल PSU पर दिखाई दे रहा है लिहाजा इसमें मोमेंटम दिख सकता है
5-ONGC (Green)
बाजार का फोकस फिलहाल PSU पर दिखाई दे रहा है लिहाजा इसमें मोमेंटम दिख सकता है। क्रूड के भाव में तेजी भी नजर आई है
6-CIPLA (Green)
बेन कैपिटल और DRL मिलकर कंपनी के लिए बोली लगाएंगे
7-RAYMOND (Green)
MOFSL की स्टॉक पर खरीदारी की सलाह है। इसका लक्ष्य 2600 रुपये/शेयर तय किया है
8-PRINCE PIPES (Green)
Antique ने Prince Pipes पर पॉजिटिव नजरिया अपनया है। उनका कहना है कि इसकी री-रेटिंग की पूरी संभावना है
9-RAMCO SYSTEMS (Red)
कंपनी को हाल ही में मिली एविएशन डील रद्द हुई
10- NTPC (GREEN)
JEFFERIES की POWER SECTOR पर बुलिश राय है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)