Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup : कल बीएसई सेंसेक्स 241 अंक चढ़कर 65628 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 94 अंक उछलकर 19529 पर पहुंच गया था। निफ्टी ने डेली स्केल पर दोजी जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, क्योंकि निफ्टी की क्लोजिंग, ओपनिंग लेवल के बहुत करीब हुई थी। ब्रॉडर मार्केट में भी मजबूती बनी हुई। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी और 1.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी
Trade setup: 05 सितंबर को NSE पर 5 स्टॉक बलरामपुर चीनी मिल्स, बीएचईएल, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और इंडिया सीमेंट्स F&O बैन में हैं।
Trade setup : 04 सितंबर को बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली। एशियाई बाजारों से मिल रहे अच्छे संकतों के दम पर निफ्टी कल 19500 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा था। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 19500 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें 19600-19650 का स्तर आसानी से देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 19400-19300 के स्तर इमीडिएट सपोर्ट है। कल बीएसई सेंसेक्स 241 अंक चढ़कर 65628 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 94 अंक उछलकर 19529 पर पहुंच गया था। निफ्टी ने डेली स्केल पर दोजी जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, क्योंकि निफ्टी की क्लोजिंग, ओपनिंग लेवल के बहुत करीब हुई थी।
ब्रॉडर मार्केट में भी मजबूती बनी हुई। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी और 1.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। वोलैटिलिटी भी कम होती दिखी थी। जिससे दलाल स्ट्रीट पर तेजड़ियों को कुछ राहत मिली थी। वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX 11.37 के स्तर से 3.54 फीसदी गिरकर 10.96 पर आ गया था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19459 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19433 और 19390 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19545 फिर 19572 और 19615 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44383 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44302 और 44170 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44647 फिर 44728 और 44860 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 19700 की स्ट्राइक पर 73.93 लाख का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 21 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19400 की स्ट्राइक पर 91.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 54.83लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
इनमें Bata India, Apollo Hospitals Enterprises, ITC, Hindustan Unilever और JK Cement के नाम शामिल हैं।
83 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 83 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Balrampur Chini Mills, National Aluminium Company, Delta Corp, Hindustan Copper और Coforge के नाम शामिल हैं।
21 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 21 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Bata India, Cipla, Trent, ICICI Bank और Indiabulls Housing Finance के नाम शामिल हैं।
36 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 36 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें JK Cement, India Cements, Berger Paints India, Escorts Kubota और RBL Bank के नाम शामिल हैं।
47 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 47 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Torrent Pharma, IDFC First Bank, Maruti Suzuki India, REC और Dr Reddy's Laboratories के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
04 सितंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3367.67 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2563.48 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
05 सितंबर को NSE पर 5 स्टॉक बलरामपुर चीनी मिल्स, बीएचईएल, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और इंडिया सीमेंट्स F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।