Get App

Top Bullish Stock: एक्सपर्ट्स को इन शेयरों पर हैं डबल भरोसा, दी खरीद की राय

IT शेयरों के दम पर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी 50 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23200 के ऊपर टिका है। HDFC बैंक, M&M, विप्रो और इंफोसिस ने जोश भरा है। बैंक निफ्टी फ्लैट नजर आ रहा है।ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 10:15 AM
Top Bullish Stock: एक्सपर्ट्स को इन शेयरों पर हैं डबल भरोसा, दी खरीद की राय
अमित सेठ United Spirits के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1430 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

IT शेयरों के दम पर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी 50 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 23200 के ऊपर टिका है। HDFC बैंक, M&M, विप्रो और इंफोसिस ने जोश भरा है। बैंक निफ्टी फ्लैट नजर आ रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

Wipro: प्रकाश गाबा Wipro के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 306 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 320 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

राजेश सतपुते की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें