Credit Cards

Top Cash Calls: तीन एक्सपर्ट्स ने 3 कैश कॉल्स, जो करायेंगे निवेशकों की ऐश, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Top Cash Calls: Waaree Energies पर JM Financial के आशीष चतुरमोहता ने कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 3223 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 3700 रुपये तक का लक्ष्य दिखा सकता है। लेकिन इसमें 3100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 11:31 AM
Story continues below Advertisement
Bayer Crop पर Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने कैश कॉल खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि इसमें 6685/7000 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं

Top Cash Calls: बाजार फिलहाल गिरावट में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। निफ्टी में एलएंडटी, एनटीपीसी, ग्रासिम के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी में टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज, श्रीराम फाइनेंस, इटरनल के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने ईआईएच, बायर क्रॉप और वारी एनर्जीज के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।

ashishbahety.com के आशीष बहेती का टॉप कैश कॉल

ईआईएच (EIH) पर ashishbahety.com के आशीष बहेती ने टॉप कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 385 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 378 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगायें। ये स्टॉक अच्छा मूव दिखाते हुए 400 से 415 के जोन तक जा सकता है।


Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 5 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के बाद पांच दिग्गजों ने खेला दांव

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का टॉप कैश कॉल

राजेश सातपुते ने आज टॉप कैश कॉल बताने के लिए केमिकल सेक्टर का स्टॉक चुना। उन्होंने कहा कि बायर क्रॉप (Bayer Crop) के स्टॉक में दांव लगाना चाहिए। इसमें 6440 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 6685/7000 रुपये तक जा सकता है। इसमें 6385 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

JM Financial के आशीष चतुरमोहता का टॉप कैश कॉल

आशीष चतुरमोहता ने कमाई के लिए कैश बताते हुए वारी एनर्जीस (Waaree Energies) पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 3223 रुपये पर खरीदारी करें। इसमें स्ट्रक्चर पॉजिटिव नजर आ रहा है। इसमें 3700 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें सुरक्षित ट्रेड के लिए लिहाज से 3100 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।