बाजार फिलहाल कमजोरी में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। निफ्टी में टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, अपोलो हॉस्पिटल्स, भारती एयरटेल और विप्रो के शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी में टाटा स्टील, पावर ग्रिड, अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी, लेमन ट्री होटल्स और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।