Get App

Stocks News: इस हफ्ते के 5 सबसे धांसू शेयर, दिया 60% तक रिटर्न, निवेशक मालामाल

Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजार इस कारोबार हफ्ते (26 से 30 मई) गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में इस हफ्ते 980 अंक या करीब 1.19 फीसदी की गिरावट आई। वहीं निफ्टी भी इस दौरान करीब 288 अंक फिसलकर 24,750 के स्तर पर आ गया। यह लगातार दूसरा हफ्ता है, जब दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। हालांकि इस दौरान कई शेयरों ने अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा भी कराया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 31, 2025 पर 4:43 PM
Stocks News: इस हफ्ते के 5 सबसे धांसू शेयर, दिया 60% तक रिटर्न, निवेशक मालामाल
Top Gainers This Week: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने अपने निवेशकों को इस हफ्ते 34.46% का रिटर्न दिया है

Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजार इस कारोबारी हफ्ते (26 से 30 मई) गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में इस हफ्ते 980 अंक या करीब 1.19 फीसदी की गिरावट आई। वहीं निफ्टी भी इस दौरान करीब 288 अंक फिसलकर 24,750 के स्तर पर आ गया। यह लगातार दूसरा हफ्ता है, जब दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। हालांकि इस दौरान कई शेयरों ने अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा भी कराया है। यहां हम 5 ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस हफ्ते बीएसई पर सबसे अधिक रिटर्न दिया है।

1. फ्रंटियर स्प्रिंग्स (Frontier Springs)

यह इस कारोबारी हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। बस पिछले पांच दिनों में इस शेयर का भाव 60.90 फीसदी चढ़ा है। यह ऑटो कंपोनेंट्स एंड इक्विपमेंट्स बनाने वाली एक स्मॉलकैप कंपनी है। शुक्रवार 30 मई को इसके शेयर 5.10 फीसदी चढ़कर 3732.45 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि इस शेयर को एक्सचेंजों ने फिलहाल एडिशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के स्टेज 1 में डाला हुआ है।

2. रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance)

इस शेयर ने पिछले पांच दिनों में अपने निवेशकों को 39.84 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। यह हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 246.64 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 30 मई को इसके शेयर बीएसई पर 4.95 फीसदी की तेजी के साथ 5.09 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस शेयर को भी एक्सचेंजों ने फिलहाल एडिशनल सर्विलांस मेजर (ASM) के स्टेज 1 में डाला हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें