Top Gainers This Week: भारतीय शेयर बाजार इस कारोबारी हफ्ते (26 से 30 मई) गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में इस हफ्ते 980 अंक या करीब 1.19 फीसदी की गिरावट आई। वहीं निफ्टी भी इस दौरान करीब 288 अंक फिसलकर 24,750 के स्तर पर आ गया। यह लगातार दूसरा हफ्ता है, जब दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। हालांकि इस दौरान कई शेयरों ने अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा भी कराया है। यहां हम 5 ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस हफ्ते बीएसई पर सबसे अधिक रिटर्न दिया है।
