Top Gainers: बस 5 दिन में 73% तक रिटर्न, इस हफ्ते इन 5 शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

Top Gainers This Week: विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और कमजोर तिमाही नतीजों के चलते भारतीय शेयर बाजार इस कारोबारी हफ्ते (4 से 8 नवंबर) गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि इस गिरावट के माहौल में भी कई शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिली। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शेयर बता रहे हैं, जिन्होंने इस कारोबारी हफ्ते अपने निवेशकों को 73 फीसदी तक का रिटर्न दिया है

अपडेटेड Nov 09, 2024 पर 3:13 PM
Story continues below Advertisement
Top Gainers This Week: JSW होल्डिंग्स के शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 57.24% का रिटर्न दिया है

Top Gainers This Week: विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली और कमजोर तिमाही नतीजों के चलते भारतीय शेयर बाजार इस कारोबारी हफ्ते (4 से 8 नवंबर) गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स इस हफ्ते 237.8 अंक या 0.29 फीसदी गिरकर 79,486.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 156.15 अंक या 0.64 फीसदी गिरकर 24,148.20 के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इस गिरावट के माहौल में भी कई शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिली। यहां हम आपको 5 ऐसे ही शेयर बता रहे हैं, जिन्होंने इस कारोबारी हफ्ते अपने निवेशकों को 73 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

1. ओमांश एंटरप्राइजेज (Omansh Enterprises)

यह इस हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इसके शेयरों ने करीब 73.33% फीसदी की उड़ान भरी है। यह एक बेहद ही छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 1.8 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 8 नवंबर को यह शेयर बीएसई पर 9.86 फीसदी की छलांग लगाकर 2.34 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

2. आदिनाथ एग्जिम रिसोर्सेज (Adinath Exim Resources)


इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 68 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है। यह एक इनवेस्टमेंट कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 19.19 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 8 नवंबर को इसके शेयर बीएसई पर 9.98 फीसदी की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 44.42 रुपये के भाव पर बंद हुए।

3. फ्रेजर एंड कंपनी (Fraser And Company)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 67.48 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 8 नवंबर को इसके शेयर बीएसई पर 4.49 फीसदी की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 10.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह भी एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 8.36 करोड़ रुपये है।

4. जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स (JSW Holdings)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 57.24 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। यह एक इनवेस्टमेंट कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 17,119 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 8 नवंबर को इसके शेयर बीएसई पर 18.04 फीसदी की छलांग लगाकार 15423.50 रुपये के भाव पर बंद हुए।

5. केजीएमसी फाइनेंशियल सर्विसेज (KJMC Financial Services)

यह नॉन-बैकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) सेक्टर की एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब 88.49 करोड़ रुपये है। पिछले 5 दिन में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 46.69 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 8 नवंबर को इसके शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की छलांग लगाकार 184.9 रुपये के भाव पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें- मुकुल अग्रवाल ने 19 कंपनियों में घटाई हिस्सेदारी, पोर्टफोलियो में 5 नए शेयर हुए शामिल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।