Top trading ideas: अब बाजार के टेक्निकल्स पर बात करने के लिए हमारे साथ जुड़ गए हैं JM Financial के डायरेक्टर & हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा। राहुल शर्मा ने निफ्टी और बैंक निफ्टी पर बात करते हुए कहा कि आज इस इस पूरी रैली का निफ्टी का टारगेट पूरा हुआ है। डेली चार्ट 24956 पर एक गैप था। आज यह गैप भर गया है। 25000 पर कॉल राइटर्स थे वहां पर निफ्टी आ गया है। निफ्टी इस सीरीज के अपने सारे टारगेट हासिल कर चुका है। निफ्टी में आगे और तेजी आएगी लेकिन इस तेजी के पहले इसमें अब थोड़ी मुनाफा वसूली आ सकती है। अब हमें बैंकिंग इंडेक्स पर ध्यान देना चाहिए। हमें अब बैंकिंग इंडेक्स में अच्छे मूव देखने को मिल सकते हैं। बैंक निफ्टी में 52000 का स्तर देखने को मिल सकता है। अब हमें बैंक निफ्टी पर अपना फोकस शिफ्ट करना चाहिए।
