Get App

टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹75257 करोड़ बढ़ा, किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही। मार्केट कैप 12,314.55 करोड़ रुपये बढ़कर 21,17,967.29 करोड़ रुपये हो गया। टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 22,594.96 करोड़ रुपये बढ़ गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 21, 2025 पर 3:31 PM
टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹75257 करोड़ बढ़ा, किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा
HDFC Bank का मार्केट कैप 21,920.08 करोड़ रुपये घटकर 15,16,638.63 करोड़ रुपये रह गया।

देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप (m-cap) पिछले सप्ताह 75,256.97 करोड़ रुपये बढ़ गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस को सबसे अधिक फायदा हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 338.3 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरा। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और लार्सन एंड टुब्रो फायदे में रहे। दूसरी ओर HDFC Bank, ICICI Bank, बजाज फाइनेंस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 22,594.96 करोड़ रुपये बढ़कर 11,87,673.41 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 16,971.64 करोड़ रुपये बढ़कर 6,81,192.22 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 15,922.81 करोड़ रुपये बढ़कर 9,04,738.98 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 12,314.55 करोड़ रुपये बढ़कर 21,17,967.29 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 7,384.23 करोड़ रुपये बढ़कर 11,95,332.34 करोड़ रुपये और लार्सन एंड टुब्रो का मार्केट कैप 68.78 करोड़ रुपये बढ़कर 5,60,439.16 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी 4 कंपनियों को कितना नुकसान

दूसरी ओर HDFC Bank का मार्केट कैप 21,920.08 करोड़ रुपये घटकर 15,16,638.63 करोड़ रुपये रह गया। LIC का करोड़ रुपये घटकर 9,614 करोड़ रुपये घटकर 5,39,206.05 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 8,427.61 करोड़ रुपये घटकर 9,68,240.54 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 5,880.25 करोड़ रुपये घटकर 6,27,226.44 करोड़ रुपये रह गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें