Get App

Top Trading ideas: एक्सपर्ट्स की इन बुलिश शेयरों पर लगाए दांव, पोर्टफोलियो में होगा फायदा ही फायदा

Top Trading ideas : US फेड से चौथाई परसेंट रेट कट के बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 90 अंक उछलकर 25,400 के पार निकला है। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 12:39 PM
Top Trading ideas: एक्सपर्ट्स की इन बुलिश शेयरों पर लगाए दांव, पोर्टफोलियो में होगा फायदा ही फायदा
आशीष बहेती TATA TECH के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 700 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

Top Trading ideas : US फेड से चौथाई परसेंट रेट कट के बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 90 अंक उछलकर 25,400 के पार निकला है। निफ्टी बैंक में भी 230 प्वाइंट का उछाल आय़ामिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी चौथाई परसेंट चढ़े। आज IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट हुआ। विप्रो, टेक महिंद्रा, HCL टेक निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुए। साथ ही रियल्टी, ऑटो, चुनिंदा बैंक और कैपिटल मार्केट शेयरों में खरीदारी रही। लेकिन मेटल और NBFCs पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा।ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

रचना वैद्य की पसंद

INTERGLOBE AVIATION (FUT)-रचना वैद्य INTERGLOBE AVIATION के शेयर पर बुलिश नजर आ रही हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5710 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5805-5830 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें