Top Trading Ideas: बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा। निफ्टी 25,000 के पार निकला। बाजार में शानदार तेजी के बीच निफ्टी करीब 1% ऊपर कामकाज कर रहा। निफ्टी 50 में से 44 शेयर चढ़े है। 5 सत्रों के बाद निफ्टी फिर 25,000 के पार निकला।लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद सरकारी बैंकों में आज खरीदारी देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 1 परसेंट चढ़ा । रियल्टी शेयरों में भी रौनक देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो शेयरों में दूसरे दिन भी रफ्तार नजर आ रही है। मारन भाइयों का आपसी विवाद सन टीवी पर भारी पड़ा। शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट आई। दयानिधि मारन ने कलानिधि मारन को कानूनी नोटिस भेजा और उनपर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
