Top trading ideas: 15 दिनों में ही होना चाहते हैं मालामाल तो इन 10 स्टॉक्स पर लगाएं दांव
Top trading ideas:शॉर्ट से मीडियम टर्म नजरिए से बाजार में तेजी के संकेत कायम हैं। निफ्टी इस हफ्ते में हमें 19350 – 19500 की तरफ बढ़ता दिख सकता है। लेकिन अब बाजार में सतर्क होकर शेयर चुनने की जरूरत है क्योंकि अब तक काफी तेजी आ चुकी है। बीच-बीच में हमें मुनाफावसूली का दौर देखने को मिल सकता है लेकिन जब तक 18600 का सपोर्ट नहीं टूटता तब तक बाजार में तेजी की उम्मीद कायम रहेगी
सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स में 630 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 705 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 6.4 फीसदी रिटर्न मिल सकता है
Top trading ideas: पिछले हफ्ते के आखिरी हिस्से से ही बुल्स ने दलाल स्ट्रीट पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है। 30 जून को बेंचमार्क इंडेक्स खुले आसमान में उड़ते दिखे। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और आईटी शेयरों में मजबूत बढ़त के साथ सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी 50 इंडेक्स ने शुक्रवार को शुरुआत में ही पिछले रिकॉर्ड उच्च स्तर के पार लिया। सूचकांक 2.8 फीसदी उछलकर 19189 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। यहां तक कि मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई ने सभी टाइम फ्रेम पर तेजी काक्रॉसओवर दिया। ये एक सकारात्मक संकेत है। इसलिए, आने वाले दिनों में निफ्टी के 19300-19500 के स्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी 19000 के ऊपर टिका रहता है तब तक इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी। अगर ये सपोर्ट टूट जाता है तो फिर अगला सपोर्ट 18800 के स्तर पर है।
एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि शॉर्ट से मीडियम टर्म नजरिए से बाजार में तेजी के संकेत कायम हैं। निफ्टी इस हफ्ते में हमें 19350 – 19500 की तरफ बढ़ता दिख सकता है। लेकिन अब बाजार में सतर्क होकर शेयर चुनने की जरूरत है क्योंकि अब तक काफी तेजी आ चुकी है। बीच-बीच में हमें मुनाफावसूली का दौर देखने को मिल सकता है लेकिन जब तक 18600 का सपोर्ट नहीं टूटता तब तक बाजार में तेजी की उम्मीद कायम रहेगी। इससे पहले निफ्टी के लिए 19000 और उसके बाद 18800 पर भी सपोर्ट है।
टॉप 10 ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें 3-4 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन की टॉप पिक्स
Biocon: Buy | LTP: Rs 265.50 | बॉयोकॉन में 238 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 320 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 20.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Indian Bank: Buy | LTP: Rs 292.55 | इंडियन बैंक में 276 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 320 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 9.4 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Indiabulls Housing Finance: Buy | LTP: Rs 123.4 | इंडियाबुल्स हाउसिंग में 113 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 140 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 13.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की टॉप पिक्स
Axis Bank: Buy | LTP: Rs 987.45 | एक्सिस बैंक में 940 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1050-1150 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 16.5 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
LTIMindtree: Buy | LTP: Rs 5,197.20 | इस स्टॉक में 5050 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 5500-5800 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11.6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Century Textiles and Industries: Buy | LTP: Rs 861.5 | सेंचुरी टेक्सटाइल्स में 770 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1025 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
5paisa.com के रुचित जैन की टॉप पिक्स
Axis Bank: Buy | LTP: Rs 987.45 | एक्सिस बैंक में 955 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1020-1045 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Amara Raja Batteries: Buy | LTP: Rs 681 | इस स्टॉक में 648 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 720-740 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 8.6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Century Plyboards: Buy | LTP: Rs 662.8 | सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स में 630 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 705 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 6.4 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Escorts Kubota: Buy | LTP: Rs 2248 | एस्कॉर्ट्स कुबोटा में 2200 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 2310 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 3 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
Vesuvius India: Buy | LTP: Rs 2399.55 | वेसुवियस इंडिया में 2320 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 2550 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।