Top trading ideas: पिछले हफ्ते के आखिरी हिस्से से ही बुल्स ने दलाल स्ट्रीट पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है। 30 जून को बेंचमार्क इंडेक्स खुले आसमान में उड़ते दिखे। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और आईटी शेयरों में मजबूत बढ़त के साथ सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी 50 इंडेक्स ने शुक्रवार को शुरुआत में ही पिछले रिकॉर्ड उच्च स्तर के पार लिया। सूचकांक 2.8 फीसदी उछलकर 19189 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। यहां तक कि मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई ने सभी टाइम फ्रेम पर तेजी काक्रॉसओवर दिया। ये एक सकारात्मक संकेत है। इसलिए, आने वाले दिनों में निफ्टी के 19300-19500 के स्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी 19000 के ऊपर टिका रहता है तब तक इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी। अगर ये सपोर्ट टूट जाता है तो फिर अगला सपोर्ट 18800 के स्तर पर है।