Torrent Power Shares: टोरेंट पावर के शेयरों में आज 1 सितंबर को 7 प्रतिशत तक की दमदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 1,311.90 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह तेजी मध्य प्रदेश में कंपनी को एक नया कोल पावर प्लांट लगाने का ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है। इस ऑर्डर की वैल्यू22,000 करोड़ रुपये है।
