Get App

Stocks News: टोरेंट पावर के शेयरों में 7% की उछाल, कंपनी मध्य प्रदेश में लगाएगी ₹22,000 करोड़ का कोल पावर प्लांट

Torrent Power Shares: टोरेंट पावर के शेयरों में आज 1 सितंबर को 7 प्रतिशत तक की दमदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 1,311.90 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह तेजी मध्य प्रदेश में कंपनी को एक नया कोल पावर प्लांट लगाने का ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है। इस ऑर्डर की वैल्यू22,000 करोड़ रुपये है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 12:09 PM
Stocks News: टोरेंट पावर के शेयरों में 7% की उछाल, कंपनी मध्य प्रदेश में लगाएगी ₹22,000 करोड़ का कोल पावर प्लांट
Torrent Power Shares: यह पावर सेक्टर में टोरेंट पावर ग्रुप का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा

Torrent Power Shares: टोरेंट पावर के शेयरों में आज 1 सितंबर को 7 प्रतिशत तक की दमदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 1,311.90 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह तेजी मध्य प्रदेश में कंपनी को एक नया कोल पावर प्लांट लगाने का ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है। इस ऑर्डर की वैल्यू22,000 करोड़ रुपये है।

टोरेंट पावर ने 30 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया था कि उसे 1,600 मेगावाट के नए कोयला-आधारित पावर प्लांट से बिजली की लॉन्ग-टर्म खरीद के लिए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। यह ऑर्डर कॉम्पिटिटीव बोली प्रक्रिया के तहत मिला है, जिसमें टैरिफ की दर 5.829 रुपये प्रति यूनिट तय हुआ है।

कंपनी इस परियोजना के तहत मध्य प्रदेश में 800 मेगावाट के दो ग्रीनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट लगाएगी। यह प्रोजेक्ट डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल पर होगा और इससे पैदा होने वाली पूरी बिजली MPPMCL को सप्लाई की जाएगी।

टॉरेंट पावर ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि इस परियोजना में लगभग 22,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जो अब तक पावर सेक्टर में टोरेंट ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश होगा। कंपनी को यह प्लांट, पावर परचेज एग्रीमेंट की तारीख से 72 महीनों के भीतर चालू करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें