Get App

Market today : 26000 की दीवार पार होने पर निफ्टी के लिए खुल सकता है 26200-26300 का रास्ता

Nifty Trade setup : 21 अक्टूबर को बाजार ने लगातार 5वें दिन अपनी बढ़त जारी रखी और अच्छे मार्केट ब्रेड्थ के साथ उतार-चढ़ाव के बीच 25 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटर काफी मजबूत रहे और चालू महीने की शुरुआत से ही आई अच्छी तेजी के बावजूद, लगातार हायर हाई, हायर लो बनता दिखा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 23, 2025 पर 10:52 AM
Market today : 26000 की दीवार पार होने पर निफ्टी के लिए खुल सकता है 26200-26300 का रास्ता
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 21 अक्टूबर को गिरकर 1.08 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.15 के स्तर पर था। 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Market Trade setup : 21 अक्टूबर को बाजार ने लगातार 5वें दिन अपनी बढ़त जारी रखी और अच्छे मार्केट ब्रेड्थ के साथ उतार-चढ़ाव के बीच 25 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटर काफी मजबूत रहे और चालू महीने की शुरुआत से ही आई अच्छी तेजी के बावजूद, लगातार हायर हाई, हायर लो बनता दिखा। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी को 26000 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इस दीवार को निर्णायक रूप से पार करने से आगामी कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 26,200-26,300 तक जाने का रास्ता खुल सकता है, बशर्ते कि इंडेक्स 25,750-25,700 के सपोर्ट जोन को बनाए रखे

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,835, 25,809 और 25,768

सब समाचार

+ और भी पढ़ें