Market Trade setup : 21 अक्टूबर को बाजार ने लगातार 5वें दिन अपनी बढ़त जारी रखी और अच्छे मार्केट ब्रेड्थ के साथ उतार-चढ़ाव के बीच 25 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटर काफी मजबूत रहे और चालू महीने की शुरुआत से ही आई अच्छी तेजी के बावजूद, लगातार हायर हाई, हायर लो बनता दिखा। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी को 26000 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इस दीवार को निर्णायक रूप से पार करने से आगामी कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 26,200-26,300 तक जाने का रास्ता खुल सकता है, बशर्ते कि इंडेक्स 25,750-25,700 के सपोर्ट जोन को बनाए रखे
