Market Trade setup: 17 अक्टूबर को मंदड़ियों ने बाजार पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली। इसके चलते तिमाही नतीजों के मौसम के दौरान बेंचमार्क सूचकांक पिछले हफ्ते के निचले स्तर के करीब पहुंच गए। कल निफ्टी 50 इंडेक्स में 221 अंकों की तेज गिरावट आई और यह 24,750 पर आ गया। सपोर्ट ट्रेंडलाइन का टूटना और बेयरिश फ्लैग पैटर्न इस गिरावट के मुख्य कारण थे। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24,700 (पिछले सप्ताह का निचला स्तर) के सपोर्ट को भी तोड़ देता है, तो इसके लिए अगला सपोर्ट 24,550 (20-वीक ईएमए) पर है। हालांकि, बाजार में किसी रिबाउंड के मामले में निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस जोन 24,800-25,000 है के आसपास होगा।
