Get App

Trade setup for today : 25250 से ऊपर की क्लोजिंग निफ्टी के लिए खोलेगी 25400-25550 का रास्ता

Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी की 25,250 के ऊपर की एक निर्णायक क्लोजिंग इसे आगामी कारोबारी सत्रों में 25,400 और 25,550 की ओर ले जा सकती है। हालांकि,निफ्टी में मुनाफावसूली के किसी भी दौर को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 8:59 AM
Trade setup for today : 25250 से ऊपर की क्लोजिंग निफ्टी के लिए खोलेगी 25400-25550 का रास्ता
Trade Setup : बाजार का डर मापने वाला इंडेक्स,इंडिया VIX, निचले स्तरों पर बना रहा और 1.2 फीसदी गिरकर 10.27 पर आ गया। यह सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे बना हुआ है

Market Trade setup : 16 सितंबर को निफ्टी में जोरदार तेज़ी देखने को मिली। यह 170 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे साथ ही इसने लोअर हाई लोअर लो फॉर्मेशन को नकार दिया। अनुकूल टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटरों के सपोर्ट से बुलिश शेयरों को और मज़बूती मिली। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी की 25,250 के ऊपर की एक निर्णायक क्लोजिंग इसे आगामी कारोबारी सत्रों में 25,400 और 25,550 की ओर ले जा सकती है। हालांकि,निफ्टी में मुनाफावसूली के किसी भी दौर को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। अब इसके लिए 25,150 पर तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 25,000-24,850 के दायरे में अगला बड़ा सपोर्ट दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,117, 25,072 और 24,999

सब समाचार

+ और भी पढ़ें