Market Trade setup : 16 सितंबर को निफ्टी में जोरदार तेज़ी देखने को मिली। यह 170 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे साथ ही इसने लोअर हाई लोअर लो फॉर्मेशन को नकार दिया। अनुकूल टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटरों के सपोर्ट से बुलिश शेयरों को और मज़बूती मिली। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी की 25,250 के ऊपर की एक निर्णायक क्लोजिंग इसे आगामी कारोबारी सत्रों में 25,400 और 25,550 की ओर ले जा सकती है। हालांकि,निफ्टी में मुनाफावसूली के किसी भी दौर को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। अब इसके लिए 25,150 पर तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 25,000-24,850 के दायरे में अगला बड़ा सपोर्ट दिख रहा है।