Trade setup : 21 अप्रैल को निफ्टी 50 में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। इससे मंथली F&O एक्सपायरी वाले हफ्ते की अच्छी शुरुआत हुई। निफ्टी में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। 24,000 अंक से ऊपर जाना (सितंबर 2024 के हाई से अप्रैल 2025 के लो तक 50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर) और मोमेंटम इंडीकेटरों का पॉजिटिव बना रहना आगे के लिए एक अच्छा संकेत है। हालांकि,अब जब निफ्टी बोलिंगर बैंड की ऊपरी रेखा को छू रहा है,तो कुछ कंसोलीडेशन से इंकार नहीं किया जा सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स को 24,000 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद कंसोलीडेशन की स्थिति में 23,900 के स्तर पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा। हालांकि,शॉर्ट टर्म में 24550 के स्तर पर निफ्टी को बड़े रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।